Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कोरोना से फिर राहत:बीकानेर में गुरुवार को भी कोरोना रोगियों की संख्या शून्य, बुधवार को दाे आये लेकिन सरकारी रिकार्ड में शून्य

बीकानेर

बीकानेर में इन दिनों सफाई कर्मचारियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। - Dainik Bhaskar

बीकानेर में इन दिनों सफाई कर्मचारियों व फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन का काम चल रहा है।

बीकानेर में बुधवार को दो कोरोना पॉजीटिव आने के बाद गुरुवार को एक बार फिर ये आंकड़ा शून्य पर आ गया है। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक तो पिछले आठ दिन से बीकानेर में एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं आया, जबकि बुधवार की रिपोर्ट में बीकानेर के गवर्मेंट प्रेस के पास रहने वाली एक महिला और भाेलासर गांव की एक महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है।

गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पांच सौ लोगों ने अपनी आरटीपीसीआर जांच करवाई थी, इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मिल्ट्री अस्पताल में भी छह जवानों की आरटीपीसीआर जांच की गई और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड, काेविड आउटडोर, राजासर भाटियान अस्पताल, पूनरासर पीएचसी, लूनकरणसर, सेरुणा, मुरलीधर व्यास नगर पीएचसी, रेलवे अस्पताल, सिटी डिस्पेंसरी संख्या चार व पांच, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर व जस्सूसर गेट पर रोगियों के सेम्पल लिए गए थे।

अब बुखार में भी सेम्पलिंग नहीं

चिकित्सकों का कहना है कि अब रोगी को जुकाम व बुखार होने पर भी आरटीपीसीआर जांच के लिए नहीं कहा जाता। दो दिन तक रोगी के बुखार को सामान्य मानते हुए इलाज हो रहा है। जो धीरे धीरे ठीक भी हो जाता है। वायरल बुखार के कारण इन दिनों बच्चे काफी चपेट में आ रहे हैं। शहरी अस्पतालों में जांच करवाने वालों की संख्या अब नगण्य रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *