Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

खड़ी फसलें मुरझाने लगीं

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश)
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं भाखड़ा सिस्टम में सिंचाई पानी की कमी को पूरा करने की मांग को लेकर हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर के विधायक किसानों की मांग के समर्थन में आगे आए हैं। गुरुवार को दोनों जिलों के चार विधायकों के शिष्टमण्डल ने पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप व पार्टी के दोनों जिलों के अध्यक्षों के नेतृत्व में सिंचाई विभाग उत्तर जोन हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता विनोद मित्तल को ज्ञापन सौंपा। शिष्टमण्डल ने बताया कि गत दिनों पंजाब क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आरडी 433 पर डैमेज हुई लाइनिंग की वजह से इंदिरा गांधी नहर के साथ-साथ भाखड़ा नहर सिंचाई परियोजना की समस्त वितरिकाओं में सिंचाई पानी की भारी कमी आ गई है। इससे दोनों नहरी परियोजनाओं के किसानों की मौजूदा रबी सीजन की गेहूं, चना, जौ, सरसों की फसल के साथ पशुओं के हरे-चारे पर सिंचाई पानी का घोर संकट पैदा हो गया है। इस समय इन फसलों को सिंचाई पानी अतिआवश्यक है, लेकिन पिछले करीब 15 दिनों से लगातार क्रमश: सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार की जिन किसानों की सिंचाई पानी की बारियां थी उनको लगातार तीन से चार बार बिना सिंचाई पानी के रहने से खेतों में खड़ी फसलें मुरझाने के कगार पर हैं। ऐसे हालातों को देखते हुए अगर जल्द ही सिंचाई पानी की रेगुलेशन प्रणाली को सुचारू नहीं किया गया तो किसानों को बहुत बड़ा नुकसान होगा। इसको लेकर किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति भारी रोष है। शिष्टमण्डल ने मांग की कि जल्द से जल्द दोनों नहरी परियोजना के सिंचाई पानी के रेगुलेशन को सुचारू रूप से चालू कर जिन किसानों को 3 से 4 पानी की बारियों में पानी नहीं मिला है उन्हें अतिरिक्त पानी देकर फसलों को बचाया जाए। पानी नहीं दिया तो करेंगे आन्दोलनचेतावनी दी कि किसानों की इस सिंचाई पानी से जुड़ी समस्या का अगर जल्द ही निराकरण नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी प्रभावित किसानों को साथ लेकर बड़ा आन्दोलन करेगी जिसकी सारी जिम्मेवारी राज्य सरकार व सिंचाई विभाग प्रशासन की होगी। शिष्टमण्डल में हनुमानगढ़ भाजपा अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़, पीलीबंगा विधायक धर्मंेद्र मोची, संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा, अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी व सूरतगढ़ के पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू आदि
शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *