Saturday, October 25निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
गांव को टोल मुक्त करने की मांग, ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर किया प्रदर्शन
by seemasandesh
मांग न माने जाने पर दी धरना लगाने की चेतावनी हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। किशनगढ़ मेगा हाइवे पर स्थित गांव लखूवाली के ग्रामीणों ने शनिवार को कोहला के नजदीक स्थित रिडकोर टोल प्लाजा पर गांव के वाहन चालकों से टोल वसूली करने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से एक वाहन को बिना टोल दिए निकलवा देने के चलते विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इसको लेकर ग्रामीणों व टोल प्लाजा कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। ग्राम पंचायत एक एसटीबी, लखूवाली के सरपंच वारिस अली ने आरोप लगाया कि टोल प्लाजा मैनेजर राजेन्द्र लिम्बा की ओर से सभी के साथ बदतमीजी की जाती है। फिर चाहे वह जनप्रतिनिधि हो या कोई अन्य वाहन चालक। टोल प्लाजा से उनका गांव लखूवाली 17 किलोमीटर की दूरी से शुरू हो जाता है जबकि 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अन्य गांवों के वाहन चालकों को छूट दे रखी है। पिछले साल लखूवाली के ग्रामीण टोल प्लाजा पर आए थे और मैनेजर से मिले थे और 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लखूवाली के वाहन चालकों से भी टोल टैक्स नहीं वसूलने की बात कही। टोल प्लाजा मैनेजर राजेन्द्र लिम्बा ने उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर टोल फ्री नहीं करने की बात कही। इस पर शनिवार को लखूवाली की दोनों पंचायतों के ग्रामीण टोल प्लाजा मैनेजर से मिले और मांग की कि लखूवाली की दोनों ग्राम पंचायतों के वाहन चालकों से टोल टैक्स न वसूला जाए। लेकिन मैनेजर ने साफ इन्कार कर दिया। तभी उनके गांव लखूवाली की गाड़ी से एक मरीज को ले जाया जा रहा था। टोल कर्मी उनके साथ बहस करने लगे लेकिन ग्रामीणों ने उस गाड़ी को टोल दिए बगैर निकलवा दिया। इस बात से टोल प्लाजा कर्मियों की मंशा उनके साथ हाथापाई करने व बाद में मुकदमा दर्ज करवाने की थी। लेकिन वे मुकदमे से डरने वाले नहीं। वे लखूवाली की दोनों ग्राम पंचायतों को टोल मुक्त करवाकर रहेंगे। इसके लिए टोल प्लाजा पर धरना ही क्यों न देना पड़े। उन्होंने टोल प्लाजा मैनेजर को भी हटाने की मांग प्रशासन से की। उधर, टोल प्लाजा मैनेजर राजेन्द्र लिम्बा के अनुसार नियमानुसार लखूवाली ग्राम पंचायत के वाहन चालकों को टोल मुक्त नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर आकर कहा था कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे अन्य वाहनों के लिए टोल फ्री करवाएंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने जबरदस्ती टोल प्लाजा पर रखवाए गए वूम को हटा दिया। रोकने पर इन लोगों ने टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट की। इस मौके पर नूर नबी, जुम्मे खान, हाजी मुनाफ, जनाब अली, ताज भाटी, कायमदीन, जब्बर खान, लालू खान, शरीफ खान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।