Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘गाड़ी 2 मिनट रुकी और…’, सोनिया-राहुल के बीजिंग दौरे पर क्या हुआ था? राज्यवर्धन सिंह राठौर ने बताया

नई दिल्ली। भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर की सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर राजनीतिक घमासान मचा है। राठौड़ ने लोकसभा में कहा था कि सोनिया और राहुल पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। बीजेपी एमपी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के दोनों टॉप लीडर्स ने जो किया वह अगर सेना के किसी व्यक्ति ने किया होता तो उस पर कोर्ट मार्शल चलता । उन्होंने कहा, ‘सोनिया और राहुल गांधी बीजिंग आते हैं। 2008 में बीजिंग ओलंपिक के दौरान खिलाड़ियों से मिलने का बहाना होता है। मैं खुद वहां था । 2 मिनट के लिए सड़क पर उनकी
गाड़ी रुकी और आगे चली गई ।’
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, ‘सवाल है कि 2008 में इन दोनों ने ऐसा क्या किया कि इनके ऊपर गद्दारी का मुकदमा चलना चाहिए? मैं बताना चाहता हूं कि 2008 में कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाइना के साथ उन्होंने सरकार की ओर से समझौता नहीं किया, बल्कि कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाइना के बीच गुप्त समझौते के लिए दोनों आए थे।’ उन्होंने कहा कि आखिर वो गुप्त समझौता क्या है? यह देश जानना चाहता है। बीजेपी नेता ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ और न ही ऐसी चीज की परमिशन है। मगर, 2008 में राहुल गांधी और शी जिनपिंग ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था।
‘देश को बताइए कि कौन सी डील हुई ‘ राठौर ने सवाल करते हुए कहा, ‘आखिर यह कौन सी डील थी जिसे भारत की रिमोट कंट्रोल वाली सरकार ने चीन के साथ किया था। आपको बताना होगा कि आपने उस समझौते के जरिए किस तरह से भारत को कमजोर किया। आप भारत की कौन सी चीज चीन को देना चाहते थे।’ उन्होंने कहा कि आप मेरे ऊपर ऐक्शन की बात कर रहे हैं। ऐसा अगर कोई सैनिक कर दे तो उसके ऊपर कोर्ट मार्शल हो जाता, उसके ऊपर गद्दारी का मुकदमा चलता। लेकिन, भारत की सेना को कंट्रोल करने वालों ने वहां जाकर गुपचुप समझौता किया। ऐसे में उनके ऊपर गद्दारी का मुकदमा क्यों नहीं चलना चाहिए?
अजय माकन पर भी राठौर ने साधा निशाना
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अजय माकन को लेकर कहा कि आप कहां इन सब चीजों में फंस रहे हैं। यहां पर बात तो सोनिया और राहुल गांधी की हो रही है। इन्होंने कांग्रेस का नेतृत्व करते हुए एक गुप्त समझौता किया है जो कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाइना के साथ हुआ है। मैं ही नहीं, पूरा हिन्दुस्तान इस बात पर कायम है। मालूम हो कि कांग्रेस नेता अजय माकन ने ओलंपिक खेल गांव में भारतीय खिलाड़ियों से सोनिया गांधी की मुलाकात पर न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने राज्यवर्धन से पूछा कि क्या यह सच है। अजय माकन ने ट्वीट किया, ‘अगर यह सच है, तो दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष के रूप में मैं अपने सदन के नेताओं से राठौर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की अपील करता हूं।’