Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

गैंगस्टर नेहरा के गुर्गों ने की फायरिंग, चार की मौत

सादुलपुर (सीमा संदेश)। चुरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव मौजी ढाणी में बदमाशों के एक गिरोह के कई लोगों ने हमला कर दिया। इस गैंगवार में गांव के तीन लोगों सहित जवाबी फायरिंग में हमलावरों का एक साथी मारा गया। इस घटनाक्रम में गांव के करीब सात लोग घायल हो गए, जिन्हें राजगढ़ के राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हाअर सेंटर रेफर कर दिया। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर जाब्ते सहित गांव में पहुंचे और निकटवर्ती संपूर्ण इलाके में नाकाबंदी करवाकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दोपहर गांव में सामान्य गतिविधियां चल रही थी। तभी ढाणी मौजी में अजय जैतपुरा के निकटतम साथी प्रदीप स्वामी आदि पर उक्त जानलेवा हमला हुआ। बदमाशों ने गांव में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया और इसमें हमीरबास थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे प्रदीप स्वामी सहित ढाणी मौजी के निहाल सिंह और ईश्वर तथा हमलावरों का एक साथी भी गोलियों का शिकार हुआ व मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटनाक्रम में निर्दोष एक ग्रामीणों को भी गोली लगी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो फायरिंग के बाद भागते बदमाशों में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बदमाशों के इस साथी को भी राजगढ़ के राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। घटनाक्रम के तुरंत बाद ही हमीरवास और राजगढ़ के पुलिस अफसर घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी जुटाने लगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हंसियावास गांव से चार फरवरी को एक पल्सर बाइक चोरी हो गई थी, उसे वारदात में इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक चोरी का हमीरवास थाने में प्रकरण भी दर्ज होना बताया जा रहा है।
2018 में हुई थी हत्या
आपको बता दें कि संपत नेहरा
गैंग द्वारा 17 जनवरी 2018 को अजय जैतपुरा की हत्या कर दी थी। प्रदीप स्वामी को नेहरा गैंग द्वारा जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। प्रदीप नेहरा ने साथी अजय जैतपुरा की हत्या का मामला दर्ज करवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *