Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जाट समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

नोहर (सीमा सन्देश न्यूज)। जाट लोक सेवक समिति द्वारा शनिवार को यहां जाट कन्या छात्रावास में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह कि अध्यक्षता श्रीमती सुशीला गोदारा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल मौजूद रहे। समारोह में शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट रहने वाली समाज कि 215 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, एडीजे अमित कड़वासरा, से.नि. डी.जे. पी.पी.सिंह, लैफ्टिनेट कर्नल अजय ढ़िल, आरएएस जयसिंह सहु, एसीजेएम मदनलाल सहारण, आरजेएस नवदीप गोदारा, सहायक कर आयुक्त अल्पा चौधरी, रिको महाप्रबंधक मंजू गोदारा, एस्सिटेंट प्रोफेसर पुष्पा चौधरी, नवचयनित आरएएस पुष्पा बैनीवाल, इफको के कुलदीप बाना, सरपंच सुल्तान गोदारा ने अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर प्रतिभाओं का सम्मान किया। इस मौके पर विचार व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो कि सराहना करते हुए बालिका शिक्षा को और अधिक बढ़ावा देने कि बात कही। जिला कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सफलता का हर सोपान तय किया जा सकता हैं। समाज व देश कि तरक्की में शिक्षा का अहम योगदान हैं। उन्होंने युवाओं से नशे आदि से दूर रहने कि बात कहते हुए समाज के रचनात्मक कार्यो में भागदारी निभाने की बात कही। जिला कलेक्टर के अनुसार इस प्रकार के आयोजनों से जहां प्रतिभाओं कि हौसला अफजाई होती हैं वही अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती हैं। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि जाट समाज छात्रावास में सर्व समाज कि प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना अनुकरणीय बात हैं। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए हर संभव सहयोग देने कि बात कहते हुए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही। जाट लोक सेवक समिति के अध्यक्ष अमरसिंह टोपरिया ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर श्रवण ढ़ाका, रूपराम घिंटाला, रामस्वरूप मुहाल, बहादुरसिंह राहड़, विमला राहड़, नवीन सिहाग, दयाराम बिजारणीया, कृष्ण तेतरवाल, महेन्द्रसिंह भादू, पृथ्वीसिंह भारी, प्रतापङ्क्षसह भारी, जसवंत सींवर, जगदीश सहारण, जगतपाल बिजारणीया,महिपाल सहु, रणजीत गोदारा, महादेव बलारा, अमरसिंह पांडुसर, कैप्टन हरिसिंह खीचड़, हरिसिंह पूनिया, महेन्द्रसिंह सिहाग, आत्माराम सहारण, दीपचंद सहारण आदि ने शिक्षा के क्षेत्र में जाट कन्या छात्रावास कि उपलब्धि पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश बुडानिया व दलीप बाना ने किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने गोरक्षटीला के महंत रूपनाथ द्वारा छात्रावास में स्थापित किये गये 10 किलोवॉट के सोलर सिस्टम का उद्घाटन किया। समारोह में भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। समारोह में शिक्षा के अलावा केन्द्र व राज्य सरकार कि सेवा में चयनित व समाज के भामाशाहों के अलावा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज कि प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *