Saturday, October 25निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जुआ खेलते 30 जुआरी गिरफ्तार, साढ़े 12 लाख रुपए से अधिक की जुआ रकम बरामद

  • नौ वाहन किए जब्त, भादरा पुलिस ने स्पेशल टीम के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम
    भादरा (सीमा सन्देश न्यूज)।
    थाना पुलिस ने मंगलवार रात्रि को स्पेशल टीम के सहयोग से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 30 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से साढ़े 12 लाख रुपए से अधिक की जुआ रकम बरामद करने के साथ नौ वाहन भी सीज किए। पकड़े गए अधिकतर जुआरी हरियाणा व पंजाब राज्य के हैं। जानकारी के अनुसार अवैध धंधों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में भादरा पुलिस थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई वीरचंद के नेतृत्व में टीम मंगलवार रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रोही कलाना में सुन्दरपाल पुत्र जैलाराम जाट की ढाणी में कई लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने सुन्दरपाल की ढाणी में दबिश देकर जुआ खेल रहे 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 12 लाख 62 हजार 320 रुपए की जुआ रकम बरामद हुई। पुलिस ने ढाणी में खड़े वाहन नम्बर एचआर 17 सी 5252, एचआर 20 एके 7530, एचआर 20 एजी 5711, एचआर 26 डीडब्ल्यू 8223, एचआर 20 एएक्स 0314, एचआर 20 एएम 5500 एचआर 22 यू 5612, एचपी 15-6993, एचआर 21 जे 4000 को कागजों के अभाव में धारा 207 एमवी एक्ट में सीज करने की कार्रवाई की। गिरफ्तार जुआरियों की पहचान राजेश कुमार (33) पुत्र रमेश लाल वाल्मीकि निवासी मण्डी आदमपुर जिला हिसार, सतवीर (43) पुत्र लालचन्द जाट निवासी ढींगसरा पीएस भट्टू कलां जिला फतेहाबाद, अनिल कुमार (35) पुत्र दलीप सिंह बिश्नोई निवासी कालवास पीएस आजाद नगर हिसार, शिवचरण (47) पुत्र गुरनाम दास रामदासिया निवासी भठिण्डा, फिरोज (49) पुत्र मयूदीन निवासी लहरा कॉलोनी भठिण्डा, जोगेन्द्र (46) पुत्र जगदीश जाट निवासी ढींगसरा पीएस भट्टू कलां जिला फतेहाबाद, अनिल कुमार (32) पुत्र मक्खन लाल बिश्नोई निवासी लीलास पीएस सिवानी, संदीप (35) पुत्र जगदीश यादव निवासी ढाणी पीरान पीएस हांसी जिला हिसार, ब्रह्मदत्त (37) पुत्र रामरतन कुम्हार निवासी चाहरवाला पीएस नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा, सतपाल सिंह (46) पुत्र महेन्द्र सिंह जटसिख निवासी ढींगसरा पीएस भट्टू कलां जिला फतेहाबाद, विनोद (32) पुत्र कृपाल सिंह वाल्मीकि निवासी मण्डी आदमपुर जिला हिसार, मुकेश (44) पुत्र किशनलाल निवासी मॉडल टाउन हिसार, संजीव (44) पुत्र मोहनलाल अग्रवाल निवासी भारत नगर कॉलोनी भठिण्डा, अजय (30) पुत्र सरजीत जाट निवासी बैर पीएस भिरानी, ईश्वर (43) पुत्र बलवन्त राय अग्रवाल निवासी अर्बन स्टेट हिसार, रविन्द्र (29) पुत्र कृष्ण जाट निवासी माजरा दुबलधन पीएस बैरी जिला झज्जर, आकाश (30) पुत्र महावीर सिंह राजपूत निवासी मॉडल टाउन हिसार, जितेन्द्र (38) पुत्र बलजीत सिंह जाट निवासी माढोठी पीएस भादरगढ़ जिला झज्जर, सतपाल (48) पुत्र साहबराम जाट निवासी बैनावाली पीएस भट्टू कलां जिला फतेहाबाद, हवासिंह (58) पुत्र धर्मसिंह राजपूत निवासी देवसर पीएस जुईकला जिला भिवानी, सुनील पूनिया (31) पुत्र बलराम जाट निवासी सातरोड खुर्द पीएस सदर हिसार, चन्द्र (45) पुत्र नन्दलाल कुम्हार निवासी महावीर कॉलोनी हिसार, गौरव (34) पुत्र वेद नारंग निवासी पीएलए हिसार, राकेश (30) पुत्र बलवीर जाट निवासी सातरोड खुर्द पीएस सदर हिसार, दीपचन्द (37) पुत्र अर्जुन ब्राह्मण निवासी वार्ड छह, सिवानी, लखविन्द्र (37) पुत्र कपूर सिंह रायसिख निवासी चौधरीबास पीएस आजाद नगर हिसार, संदीप कुमार (45) पुत्र तेजभान निवासी छोटी सातरोड पीएस सदर हिसार, योगेश कुमार (29) पुत्र कृष्ण बिश्नोई निवासी किशनगढ़ पीएस आदमपुर जिला हिसार, कुलदीप (36) पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी बैर पीएस भिरानी व कृष्ण (43) पुत्र ओमप्रकाश धाणक निवासी ढाबी खुर्द पीएस भट्टू कलां जिला फतेहाबाद के रूप में हुई। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई वीरंचद, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, नरेश, कांस्टेबल सुभाष, पवन कुमार, दिनेश, मोहनलाल व अशोक शामिल रहे। इस कार्रवाई में स्पेशल टीम हनुमानगढ़ के एएसआई राजाराम व स्टाफ का विशेष योगदान रहा।