श्रीगंगानगर। नैशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने टांटिया समूह के डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (जन सेवा हॉस्पिटल) को मान्यता प्रदान की है। इस आशय के आदेश गत दिवस जारी हुए। प्रारम्भिक तौर पर सत्र 2021-22 के लिए 150 सीट आरक्षित की गई है। यह मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़ रोड पर टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में संचालित होगा। बीकानेर संभाग में यह पहला प्राइवेट मेडिकल कॉलेज मंजूर हुआ है। राज्य में जयपुर एवं उदयपुर के बाद श्रीगंगानगर ऐसा जिला बना गया है जिसमें प्राइवेट मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ हो रहा है। सरकारी मेडिकल कॉलेज स्वीकृत होने के साथ ही प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का शुरू होना बड़ी उपलब्धि है। इससे समूचे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा और प्रत्येक वर्ग को लाभ मिलेगा।टांटिया समूह ने स्वीकृति के लिए केंद्र व राज्य सरकार, जन प्रतिनिधियों एवं समस्त इलाकावासियों का आभार जताते कहा है कि सभी के सहयोग एवं शुभकामनाओं की बदौलत ऐसा होना संभव हो पाया है।
