Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
डॉक्टर्स डे पर निकाली साइकिल रैली
by seemasandesh
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने का दिया संदेश हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने व अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करने के मकसद से शनिवार को डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर एसोसिएशन, हनुमानगढ़ सण्डे साइकिलिंग ग्रुप व पावर आॅफ पैडल के तत्वावधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से प्रेषित स्टेट एक्शन प्लान की पालना में निकाली गई साइकिल रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश संजीव मागो एवं प्राधिकरण सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धनपत माली ने हरी झण्डी देकर रवाना किया। साथ ही पोस्टर का विमोचन किया। प्राधिकरण सचिव धनपत माली ने आमजन को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि साइकिल चलाने से मनुष्य स्वस्थ रहता है व पर्यावरण प्रदूषित होने से बचता है। साइकिल की सवारी में न्यूनतम र्इंधन का उपयोग होता है और यह परिवहन का प्रदूषण मुक्त साधन है। साथ ही बाइक-कार के निर्माण, सेवा और निपटान की आवश्यकता को साइकिल कम करती है। साइकिल की सवारी सड़क और आवासीय स्थान को संरक्षित करती है। इससे शहरी क्षेत्रों में कम कंक्रीट और अधिक पौधों के जीवन के मौके मिलते हैं। साइकिल चलाने से र्इंधन की बचत होती है। बाजार के जाम से छुटकारा मिलता है। सड़क दुर्घटना का खतरा कम होता है। काम के साथ-साथ व्यायाम होता है। साइकिल के पैडल मारने से श्वसन तंत्र मजबूत होता है। इससे पर्यावरण स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रहता है। सचिव धनपत माली ने मौजूद नागरिकों को एक-एक पौधा लगाकर उसके बड़े होने तक देखभाल करने के लिए भी प्रेरित किया।