Thursday, October 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दुकानें खोलने का समय बढ़ाने की मांग

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण के बाद राज्य सरकार की ओर से छूट देते हुए शाम 4 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। व्यापारियों ने बाजार में दुकानें खोलने का समय बढ़ाते हुए शाम 7 बजे करने की मांग की है। इस मांग को लेकर बुधवार को जंक्शन के व्यापारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष नारंग के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि तपती दोपहरी में आम आदमी बाजार में नहीं आता है। चार बजे के बाद ही बाजार में हलचल शुरू होती है और तभी बाजार बंद करने का समय हो जाता है। उन्होंने बताया कि दुकानें शाम चार बंद होने के कारण बाजार बहुत मंदा है जिस कारण रोजमर्रा के खर्चे जैसे दुकान के किराया, मजदूरों की तनख्वाह निकालनी भी मुश्किल है। व्यापारियों ने जिला कलक्टर से मांग की कि कोविड-19 की पालना के अधीन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए। इस मौके पर पूनम, जगन, विजय, अविनाश, रामू, संदीप कुमार सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *