Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दुपहिया पर बिना हेलमेट निकलने पर लगाया भारी जुर्माना

  • जिले भर में चलाया गया एकदिवसीय अभियान
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    हेलमेट न पहनने वाले दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को कार्यवाही की। इसके लिए जिले में सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक एकदिवसीय अभियान चलाया गया। इस अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात ने शुक्रवार को सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने जिले में हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाएं। इसकी रिपोर्ट चार जून को सुबह दस बजे तक पुलिस मुख्यालय को भेजें। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में यह अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर भी पुलिस की ओर जगह-जगह नाकाबंदी कर हेलमेट न पहनने वाले सैकड़ों वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई। वहीं दस्तावेजों के अभाव में भी दर्जनों दुपहिया वाहन सीज किए गए। थानों के बाहर और इलाके में चेकिंग पॉइंट बनाए गए और पुलिसकर्मी आने-जाने वाले वाहन चालकों पर नजर बनाए रखे रहे। जैसे ही कोई बिना हेलमेट पहने नजर आया तो उसे रोकने की कोशिश करते पुलिस वाले नजर आए तो पुलिसकर्मियों को देखकर वाहन चालक वाहन को मोडकर भागने की कोशिश करते नजर आए। इस दौरान कुछ लोग फोन पर किसी से बात करवाने की कोशिश भी करते रहे तो कोई इमरजेंसी का हवाला देता नजर आया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की नहीं सुनी और चालानी कार्यवाही की। जिनके पास गाड़ी के कागज नहीं थे उनकी गाड़ियों को जब्त करने की कार्यवाही की गई। जंक्शन में यातायात पुलिस की ओर से एएसआई रामेश्वर सिंवर के नेतृत्व में संगरिया रोड पर नाका लगाकर हेलमेट न पहनने वाले वाहन चालकों पर भारी जुर्माना लगाया गया। कागजातों के बिना कई बाइक सीज की गई। वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही यातायात के अन्य नियमों की पालना करने के लिए समझाइश की गई। एएसआई रामेश्वर सिंवर ने कहा कि इस तरह के अभियान पुलिस की ओर से समय-समय पर चलाए जाएंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और हेलमेट का उपयोग करें। हेलमेट को बोझ नहीं समझें। हेलमेट से आपकी जान बच सकती है। अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूरत पहनें ताकि हादसों और मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले 13 मई को भी पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ एकदिवसीय सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की गई थी।