Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

दूधवाले से तंग आकर उठाया बड़ा कदम, नहाने गई तो नहीं आई वापस

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे में युवती के आत्महत्या कर लेने और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में स्थानीय पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार स्थानीय वार्ड 26 निवासी भैराराम पुत्र तेजाराम ने मामला दर्ज करवाया है।
हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे में युवती के आत्महत्या कर लेने और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में स्थानीय पुलिस थाने में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार स्थानीय वार्ड 26 निवासी भैराराम पुत्र तेजाराम ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी पुत्री मोनिका बीएसटीसी की पढाई कर रही थी। पिछले कुछ समय से वार्ड 8 निवासी अजयसिंह पुत्र दलीपसिंह उसे तंग परेशान कर प्रताड़ित कर रहा था।
मोनिका को स्कूल जाते समय रास्ते में रोक कर परेशान करता था। मोनिका ने डर के कारण पहले तो कुछ नहीं बताया। करीब एक माह से वह डरी सहमी रह रही थी। कई दिनों से परेशान दिखाई देने पर पुछताछ में उसने बताया कि घर दूध देने वाला दूधिया अजयसिंह उसे परेशान कर रहा है। इस कारण मोनिका प्रताड़ित होकर परेशान रहने लगी। एक अगस्त को रात्रि में मोनिका ने खाना नहीं खाया और रो रही थी। जिस पर पूछा तो बताया कि अजयसिंह आज फिर मिला था।
पुलिस के अनुसार युवती के पिता ने रिपोर्ट में लिखवाया कि बुधवार सुबह लगभग साढे़ नौ बजे वह बाजार से घर वापिस आया तो पत्नी को मोनिका के बारे में पूछा तो बताया कि काफी समय से मोनिका रो रही थी व अब नहाने गई है। काफी देर तक मोनिका के बाहर नहीं निकलने पर आवाज लगाई परन्तु अन्दर से कोई आवाज नहीं आई। जिस पर गेट को धक्का लगाकर जोर से खोला तो मोनिका रोशनदान में चुन्नी का फंदा लगाकर लटकी हुई थी। उसे स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई ईमीचन्द को सौंपी गई है।