Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

पर्यावरण चेतना यात्रा शुरू, 54 जगह से होकर गुजरेगी:वक्ता बोले, केमिकल फर्टिलाइजर और सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण संतुलन बिगड़ा

श्रीगंगानगर. अमृता देवी नागरिक पर्यावरण संस्थान और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की ओर से रविवार सुबह शहर के एल ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर से पर्यावरण जन चेतना यात्रा निकाली गई। यह जन चेतना यात्रा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिले में 54 स्थानों से होते हुए जोधपुर जिले में गांव खेजडली पहुंचेगी। वहां यात्रा का स्वागत किया जाएगा यात्रा की शुरुआत श्रीगंगानगर जिले में हुई। यहां एल ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर में उद्घाटन समारोह हुआ। इसमें मुख्य अतिथि श्री जगदंबा अंध एवं मूक बधिर विद्यालय के स्वामी निजानंद थे। अध्यक्षता श्री आत्म वल्लभ जैन शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरचंद बोरड़ ने की। विशिष्ट अतिथि आशादीप संस्थान के अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल थे । मुख्य वक्ता पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के सह प्रांत जल उपक्रम प्रमुख कुंजीलाल स्वामी थे।

मंच पर मौजूद अतिथि।

मंच पर मौजूद अतिथि।

वक्ताओं ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को लेकर विश्व चिंतित है। पानी के ज्यादा दोहन, केमिकल फर्टिलाइजर और सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण संतुलन बिगड़ा है। वक्ताओं ने पर्यावरण सुरक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमें मानवीय आवश्यकताओं के अनुरूप ही प्रकृति की वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का भाव मन में जगाने की जरूरत है।

अतिथियों ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा 26 अगस्त तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिलों में 54 जगह पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगी। इसके बाद वहां से यात्रा खेजड़ली गांव पहुंचेगी जहां मुख्य समारोह होगा।

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण में लगी संस्थाओं ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी, ग्रीन गंगानगर, फ्रेंड्स ऑफ नेचर, श्रीगंगानगर जागृति संस्थान, विश्व बंधु गुप्ता, क्लब ऑफ यूथ स्पिरिट सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। संगठन से जुड़े नरेश चराया ने बताया की दोपहर तक यात्रा गांव गणेशगढ तक पहुंच चुकी थी वहां से यह गांव मांझूवास पहुंचेगी जहां विभिन्न कार्यक्रम होंगे।