Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बचपन में ‘तारे जमीं पर’ के ईशान की तरह थे सनी देओल, पढ़ नहीं पाने पर बच्चे कहते थे डफर, टीचर से पड़ते थे थप्पड़

मुंबई. आमिर खान और दर्शील सफारी की हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में मुख्य किरदार ईशान डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी से पीड़ित होता है। जिसकी वजह से उसको पढ़ने में बहुत दिक्कत होती है और स्कूल में भी उसका मजाक बनता है। सनी देओल ने खुलासा किया है कि वो भी बचपन में डिस्लेक्सिया से जूझ चुके हैं। जिसकी वजह से वो बड़े होकर भी सार्वजनिक भाषण देनें में घबराते थे।

सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं बचपन में डिस्लेक्सिक था। उस समय, हम यह भी नहीं जानते थे कि इसका क्या मतलब है। कुछ याद नहीं हो पाता था, पढ़ाई में अच्छे नंबर नहीं मिलते थे। ऐसे में टीचर के थप्पड़ पड़ते थे, डफर कहा जाता था। अब भी जब पढ़ने की बात आती है तो कई बार शब्द उलझे हुए लगते हैं। जब पब्लिक स्पीच में मुझे टेलीप्रॉम्प्टर के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है तो मैं मना कर देता हूं। इसकी वजह ये है कि मुझे ऐसे पढ़ने में दिक्कत होती है।

डिस्लेक्सिया (Dyslexia) क्या है?
डिस्लेक्सिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें बच्चे पढ़ने, लिखने और वर्तनी की समझने में दिक्कत होती है। इसमें बच्चे सीधे अक्षर को उल्टा लिखते हैं, जो एक तरह की लर्निंग डिसेबिलिटी है।