बज्जू. कस्बे के उपडाकघर के अधीन ११ ब्रांच के ६० से अधिक गांव जुड़े है लेकिन पिछले डेढ दो माह से इन गांवों में डाक वितरण का कार्य बंद है जिससे आमजन व डाककर्मी परेशान है। इस वजह से कई महत्वपूर्ण डाक बंट नहीं पा रही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बीएसएनएल की लचर सेवा के कारण रोजाना डाकघर में कार्य नहीं हो पा रहा है और डाक की संख्या भी बढती जा रही है। जानकारी के अनुसार मई के अंतिम दिनों में डाकघर कार्यालय की बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सेवा ठप होनी शुरू हो गई जो करीब २० दिन बाद शुरू हुई। एक दिन तक सेवा सुचारू रहने के बाद अब एक बार फिर से सेवा ठप हो गई है।
शिकायतों का भी निस्तारण नहीं
उपडाकपाल दिनेश कुमार भार्गव ने बताया कि इस सबंध में बज्जू बीएसएनएल कार्यालय के चक्कर लगाए गए लेकिन कभी भी कोई कर्मचारी नही मिला।
इसके बाद बज्जू उपखंड अधिकारी को भी अवगत करवाया था। भार्गव ने बताया कि बीएसएनएल विभाग को कई बार ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के बाद विभाग सेवा पर ध्यान नही दे रहा है। करीब २० दिन पहले एक कर्मचारी कार्यालय में आया था जो कुछ देर में लाइन को सही कर चलते बना। जबकि अगले ही दिन फिर से समस्या बन गई जिसके बाद कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। इससे कामकाज ठप पड़ा हुआ है।
