Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बरसाती पानी निकासी के लिए डली पाइप में लीकेज, धंसने लगी सड़क

-रविवार को साबुन फैक्ट्री से छावनी मोड़ तक हुआ था ट्रायल
श्रीगंगानगर।
पुरानी आबादी साबुन फैक्ट्री से साधुवाली छावनी के मोड़ तक पानी निकासी के लिए हुआ ट्रायल सफल रहा,लेकिन ट्रायल के दौरान कोडा चौक के पास पाइप लीकेज हो गई। इसका लोगों को सोमवार सुबह उस वक्त लगा जब वह सो कर उठे और उनके घरों के आगे से लगातार पानी बहता रहा। पानी बहता देखे लोग जगह लीकेज वाली जगह पहुंचे तो कोडा चौक के पास दो स्थानों पर उन्हे खड्ढे दिखाई दिए। इनमें से एक में पानी निकाल रहा था जबकि दूसरी में मिट्टी ध्ांसी हुई थी। एक बारगी लोगों को लगा कि यहां वाटर वर्क्स की पाइप लाइन लीकेज हुई है। ऐसे में कोडा चौक के पास संचालित कर्ण मेडिकल स्टोर के संचालक इन्द्रजीत ने इसकी जानकारी पीएचईडी कर्मचारियों को दी। पुरानी आबादी से पहुंचे पीएचईडी कर्मचारी ने लीकेज का निरीक्षण कर बताया कि पाइप लाइन वाटर वर्क्स की नहीं बल्कि गन्दे पानी की निकासी की है। इसके बाद नगरपरिषद अधिकारियों लीकेज की सूचना दी। सूचना पाकर जेईएन जितेन्द्र मीणा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। जेईएन मीणा का कहना है नगरपरिषद द्वारा डाली गई पाइप लाइन में किसी प्रकार का लीकेज नहीं है। जहां से पाइप लीकेज हुई है। वहां एक दशक पूर्व पाइप डाली हुई थी । हो सकता है कि पाइप लाइन डालते समय या इसके बाद सड़क पर हुई खुदाई के कारण कहीं से लीकेज होगा। जो रविवार को ट्रायल के बाद समाने आया है। मीणा के अनुसार ट्रायल लेने के दो मुख्य कारण थे। एक कि पाइप लाइन मिसिंग ना हो और दूसरा पाइप लाइन कहीं से लीकेज ना हो। मीणा ने बताया कि साबुन फैक्ट्री से साधुवाली छावनी मोड़ तक हुए ट्रालय में अभी कोडा चौक के पास ही लीकेज सामने आया है। इसके अलावा डॉ.सैनी की दुकान के पास नहर पर लगाए मोड में थोड़ा लीकेज था। इसके नट कसवा कर सही करवा दिया। कोडा चौक के पास मंगलवार को खुदाई कर लीकेज सही करवाया जाएगा।
आज पूरा होगा अन्तिम मिलान का काम
रविवार को हुए ट्रायल के बाद साधुवाली छावनी मोड़ के पास बरसाती पानी निकासी पाइप के अन्तिम मिलान का काम शुरू कर दिया गया था। रविवार को अधिकारियों ने दावा किया था कि मौसम सही रहने पर यह काम सोमवार को पूरा कर लिया जाएगा। परन्तु सोमवार देर शाम तक यह काम पूरा नहीं हो सका। ऐसे में अब यह काम मंगलवार को पूरा होने का दावा किया जा रहा है। जेईएन मीणा का कहना है कि अब केवल पाइप मिलान ही होना है इसके बाद ट्रालय की जगह सीधा लींक चैनल में पानी ही छोड़ा जाएगा। कोडा चौक के मिले लीकेज की तरह आगे भी एक-दो और जगह लीकेज मिल सकते हैं। यह सामान्य प्रक्रिया का ही हिस्सा है। बड़ी बात यह है कि पहले की तरह पाइप लाइन मिसिंग नहीं मिली। मिलान का काम मंगलवार को पूरा हो जाएगा।