Sunday, October 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बारिश के कारण लंच तक शुरू नहीं हुआ मैच, भारत पहली पारी में 250 से कम स्कोर बनाकर 93 टेस्ट में से 20 जीता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। आज चौथे दिन सुबह 7 बजे से वहां बारिश हो रही है। इस कारण लंच तक मैच शुरू नहीं हो सका है। न्यूजीलैंड टीम 2 विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बगैर खाता खोले नाबाद हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इस लिहाज वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अब भी 116 रन से आगे है। ऐसे में अब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि जब भी भारतीय टीम ने किसी टेस्ट की पहली पारी में 250 से कम रन बनाए हैं, टीम को सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *