Monday, July 8निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

बेटी को विदेश भेजने के नाम पर परिजनों ने हड़प लिए 16 लाख रुपए व जेवरात

  • शादी करने से भी किया इन्कार, युवक ने मंगेतर व उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    सगाई के बाद युवती को विदेश भेजने के नाम पर लड़के वालों से 16 लाख से अधिक रुपए लेकर शादी करने से इन्कार करने व रुपए-जेवरात वापस लौटाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में एक युवक ने अपनी मंगेतर व उसके परिजनों के खिलाफ ठगी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार हरजिन्द्र सिंह (22) पुत्र रणवीर सिंह जटसिख निवासी वार्ड 25, डबलीबास मौलवी ने लिखित रिपोर्ट दी कि उसका रिश्ता गगनदीप कौर पुत्री गुरमेल सिंह जटसिख निवासी वार्ड 12, भोलेवाला, 7 एचडीपी तहसील पीलीबंगा के साथ हुआ था। 28 मई 2023 को गोलूवाला में शगन की रस्म अदा की गई। उन्होंने शगन में दो तौले सोने व 17 तौले चांदी के गहने दिए। शगन में गगनदीप कौर का पिता गुरमेल सिंह पुत्र वीरसिंह, दादा वीरसिंह, हरप्रीत कौर, जसमेल सिंह व राजदीप सिंह आदि शामिल हुए। तब गुरमेल सिंह वगैरा ने शीघ्र ही शादी करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात उसकी व गगनदीप कौर की आपस में बातचीत शुरू हो गई। गगनदीप कौर के कहने पर उसने उसे मोबाइल फोन खरीदकर दिया। गगनदीप कौर ने उसे कहा कि वह विदेश जाना चाहती है। वह कुछ समय बाद उसे भी विदेश बुला लेगी। गगनदीप कौर व उसके परिजनों ने गगनदीप कौर को विदेश भेजने के नाम पर उनसे अलग-अलग समय में 16 लाख 41 हजार 250 रुपए ले लिए। गगनदीप कौर के फर्जी दस्तावेज तैयार करवा उसे दिखाए। साथ ही गुरमेल सिंह वगैरा ने कहा कि वे विदेश जाने से पहले उनकी साथ करवा देंगे। जब उन्होंने शादी का तारीख तय करने के लिए गगनदीप कौर के परिवार पर दबाव बनाया तो उन्होंने शादी की तारीख तय करने से इन्कार कर दिया। साथ ही कहा कि उनका गगनदीप कौर की शादी करने का कोई विचार नहीं है। अगर उन्होंने दबाव बनाया तो वे उनके खिलाफ दहेज मांगने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे। पंचायत की तो उसमें भी गुरमेल सिंह वगैरा ने गगनदीप कौर की शादी करने से इन्कार कर दिया। रुपए, सोने-चांदी के जेवरात आदि भी वापस नहीं लौटाए। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थाना प्रभारी एसआई तेजवंत सिंह कर रहे हैं।