Thursday, October 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

मनरेगा मेट पर फर्जी हाजरी लगाने का आरोप, पति-पत्नी बैठे धरने पर

  • मेट पर धमकी देने व गाली-गलौज करने का भी लगाया आरोप
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिला मुख्यालय की नजदीकी ग्राम पंचायत दो केएनजे में महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्य में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए गांव का ही दम्पती सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया। पति-पत्नी ने मनरेगा मेट पर फर्जी हाजरी लगाकर भुगतान उठाकर गबन करने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच करवाने की मांग की। इस दौरान ग्राम पंचायत के समक्ष कुछ देर हंगामा भी हुआ। धरने पर बैठे ग्राम पंचायत दो केएनजे निवासी करण प्रजापत का कहना था कि उसकी पत्नी कृष्णा मनरेगा में मजदूरी करती है। ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जो मजदूर तीन-तीन, चार-चार माह से गांव में ही नहीं रह रहा और न ही काम कर रहे हैं, उनकी भी मनरेगा मेट की ओर से फर्जी तरीके से हाजरी लगाकर भुगतान उठाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। वह कई बार अधिकारियों को शिकायत कर चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। करण प्रजापत के अनुसार शिकायत करने की रंजिश में रविवार को वार्ड पंच के भाई व मनरेगा मेट बलवंत उर्फ बंटी ने उसे देख लेने की धमकी दी व गालियां निकाली। लेकिन उसने इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया। सोमवार को वह पंचायत घर में किसी फार्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने आया तो मेट बलवंत उर्फ बंटी वहां आ गया और हाथापाई की व गालियां निकाली। इससे उसके हाथ की अंगुली पर चोट लगी। करण प्रजापत ने का आरोप था कि मेट बलवंत उर्फ बंटी अपनी मनमर्जी से मजदूरों की हाजरी काट देता है और उस पर व उसकी पत्नी पर हाजरी कटवाने का झूठा इल्जाम लगा देता है। करण प्रजापत ने प्रशासन से कानूनी कार्रवाई के साथ भ्रष्टाचार की जांच करवाने की मांग की। उधर, दूसरी तरफ मौके पर मौजूद मनरेगा मेट बलवंत ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि करण प्रजापत अपनी पत्नी से बिना काम करवाए हाजरी लगाने का उस पर दबाव बनाता है। लेकिन वह बिना काम हाजरी नहीं लगाता। इसी बात को लेकर पति-पत्नी उससे नाराज हैं। इस दौरान कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *