Saturday, October 25निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
मार्च के पहले दिन अचानक कोहरे की दस्तक
by seemasandesh
बारिश और ओलावृष्टि के बाद बढ़ी ठंड, विजिबिलिटी कम होने से रेंग-रेंग कर चली गाड़ियां हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। भटनेर नगरी में शनिवार सुबह शहर और आसपास के क्षेत्रों में असामान्य मौसम देखने को मिला। करीब एक माह बाद मार्च माह के पहले दिन अचानक कोहरे ने दस्तक दी। सड़कों और रेलमार्गों पर घनी धुंध छाई रही। सुरक्षित यातायात के लिए वाहन चालकों को हेडलाइट का सहारा लेना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी था। हल्की गर्मी महसूस की जा रही थी। लेकिन पिछले तीन-चार दिन से बदले मौसम के मिजाज ने फिर से सर्दी का अहसास करवा दिया है। हल्की बारिश व ओलावृष्टि के बाद ठंड बढ़ने से लोग शनिवार को फिर से गर्म कपड़ों में नजर आए। दिनभर धूप-छांव में लुका-छिपी का खेल जारी रहा। जिले में शनिवार अलसुबह से ही कोहरा छाने लगा था। तड़के कोहरा इतना घना हो गया कि विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही। ऐसे में सुबह लोग जब घर से बाहर निकले तो घने कोहरे के कारण उनके पैर ठिठक गए। कोहरे के कारण शहर की सड़कों पर सुबह कम लोग ही नजर आए। हल्की बारिश व कोहरे ने फसलों में सिंचाई पानी की कमी को कुछ हद तक पूरा किया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, शुक्रवार को राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आई। इसी का असर है कि क्षेत्र में कोहरा छा गया। ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे का अधिक व देर तक प्रभाव देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान के बीकानेर, चूरू, अलवर जिलों, पंजाब-हरियाणा में तीव्र गरज-चमक, बारिश-ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला। शनिवार सुबह उत्तरी राजस्थान और पंजाब-हरियाणा में हल्की से मध्यम स्तर की धुंध भी छाई रही। तीन मार्च के दौरान कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब और इससे सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ एरिया में मौसम में बदलाव के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। पंजाब में कुछ एक स्थानों पर हल्की मध्यम वर्षा हो सकती है।