हनुमानगढ़
तीन माह में रसोई गैस सिलेंडर की दर में 4 बार बढ़ोतरी के बाद सरकार ने गुरुवार को मामूली राहत दी है। नई दरों के अनुसार अब रसोई गैस सिलेंडर 10 रुपए सस्ता कर दिया गया है। अब 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 842.50 रुपए में मिलेगा। पिछले माह यह 852.50 रुपए का था।
वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम 36 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। मार्च में कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट 1688.50 प्रति सिलेंडर था जो अब बढ़कर 1724.50 रुपए हो गया है। ख़ास बात यह है कि एलपीजी की दरों में इससे पहले तीन बार वृद्धि की गई थी। और मौजूदा समय में सिलेंडर से सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी गई है। 1 जनवरी से 31 मार्च तक रसोई गैस की दर में 125 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। जबकि कटौती सिर्फ 10 रुपए की हुई है।
ऑनलाइन गैस बुकिंग करने वाले रखे इस बात का ख्याल
घरेलू गैस सिलिंडर का मूल्य गैस सिलिंडर की डिलिवरी देते हुए समय का ही मान्य होता है। ग्राहकों को अक्सर यह शिकायत अथवा शंका बनी रहती है कि हमने गैस पूर्व में बुक कराई थी तथा बुक कराते समय ही ऑनलाइन भुगतान कर दिया था। ऐसे में यदि बाद में पैसा बढ़ जाता है तो हमसे बढ़ा हुआ पैसा नहीं लिया जाना चाहिए। 1 अप्रेल को घरेलू गैस सिलिंडर के मूल्य में 10 रुपए की कमी हुई है।
जिन भी उपभोक्ताओं ने पूर्व में गैस बुकिंग करवाते हुए 852.50 रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया था, उन सभी ग्राहकों को उनके गैस कंपनी के वितरक कम हुई राशि लौटाएंगे। यह मूल्य (कम हुई राशि) उनके आज के नए बिल में भी अंकित होगी।
