Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में जल्द खुल सकते हैं धार्मिक स्थल:CM ने दिए संकेत, बोले- बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारी अभी से करनी होगी, 80% टीकाकरण करने वाली पंचायतों को 50 लाख देंगे

जयपुर

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- दो से 17 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन का ट्रायल चल रहा है, दो महीने में यह पूरा हो जाएगा। अभी केवल धर्म इंसानियत है, लेकिन धार्मिक स्थल खोलने पर हम एक दो दिन में विचार करेंगे। कोरोना अब तो पानी में पहुंच गया है। नया वैरियंट डेल्टा आया है, जो बहुत खतरनाक है। इसने कई रोग पैदा कर दिए, ब्लैक फंगस भी इस वजह से आया है। राजस्थान में कोरोना के वैरियंट स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ वायरोलॉजी की घोषणा बजट में की थी, यह पूणे के बाद राजस्थान में टॉप की संस्था बनेगी।

गहलोत ने कहा— हम लोग साधु संत तो है नहीं, नेता हैं। कभी कोई बोल जाए तो दिल पर नहीं लेते। हम भारत सरकार को चिट्ठी लिखते हैं तो वह फीडबैक है, आलोचना नहीं। वैक्सीन की कमी है तो केंद्र को सूचना दे दी तो उसे ही आलोचना मान लेते हैं। 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के फ्री वैक्साीनेशन के लिए हमें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। प्रधानमंत्री से मैंने VC में कहा कि राज्यों को खरीदकर वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था गलत है। ऐसे वक्त में कमियां बतानी पड़ती हे। उस वक्त कई राज्यों ने अच्छी भूमिका निभाई।

वैक्सीन से मना करने का अधिकार किसी को नहीं
सीएम ने कहा- वैक्सीन से मना करने का अधिकार किसी को नहीं है। किसी को दूसरे की जान जोखिम में डालने का अधिकार नहीं है। जिन इलाकों में वैक्सीन लगाने से लोग मना कर रहे हैं उनमें जागरूकता लाई जाएगी। ऐसे इलाकों में में 80 फीसदी से ज्यादा जिन गांवों में वैक्सीनेशन होगा वहां उन पंचायतों को 50 लाख या इसके आसपास विकास के लिए अलग से देंगें।

विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा- आदिवासी इलाकों में सिर्फ 10 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ
विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने कहा- वैक्सीनेशन के एक साल बाद फिर से बूस्टर डोज लगाना होगा। अभी वैक्सीनेशन की रफ्तार चल रही है उसके हिसाब से तो तीसरी लहर का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। हमें 70 फीसदी आबादी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने पर जोर देना होगा, तभी हम हमारी आबादी को सुरक्षित कर पाएंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बोले- हमें उम्मीद थी कि आप वैक्सीनेशन का रोडमैप बताएंगे, लेकिन आपने गाथा गा दी।
  • स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) विधायक के तौर पर बोलने का मौका दिया।
  • वीसी में निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा- राज्य के सभी 13 निर्दलीय विधायकों का समर्थन मुख्यमंत्री गहलोत के साथ है।
  • कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कह दिया कि राजस्थान में 25 के 25 सांसद एनडीए के हैं। जबकि, आरएलपी के एक सांसद खुद को एनडीए से अलग कर चुके हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा बोले- PM ने 18 साल से 44 साल के एजग्रुप का वैक्सीनेशन भी फ्री कर दिया। यह फैसला पहले कर लेते तो भ्रांतियां नहीं फैलती।
  • बलवान पूनिया ने कहा- विधायक फंड से लिए गए 3 करोड़ में से 2.5 करोड़ रुपए अब विकास कार्यों के लिए खर्च करने की मंजूरी दे देनी चाहिए, क्योंकि अब वैक्सीनेशन का खर्च भारत सरकार उठा रही है।
  • बीटीपी प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने कहा- वैक्सीनेशन में भी सभी पार्टियों को चुनाव वाला पैटर्न ही अपनाना चाहिए।
  • किसान नेता रामपाल जाट ने कहा- जीवन रक्षक दवाएं और वैक्सीन पेंटेंट से मुक्त होना चाहिए।
  • स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि गांवों में ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता नहीं होगी।
  • अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सदर हाजी सईद हुसैन ने कहा कि अब धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी जाए। दवा के साथ दुआ की भी जरूरत है।
  • मोती डूंगरी जयुपर के महंत कैलाश शर्मा और सिख समाज के प्रतिनिधि अजयपाल सिंह ने कहा- धार्मिक स्थलों को कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से खोला जाए।
  • स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 21 जून से 18 साल से ऊपर करा एक ही एजग्रुप बनाया है। 18 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को एक ही सेंटर पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

राजस्थान में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को लगा मंगल टीका
स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्रदेश में 2.08 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुके हैं। इनमें 1.74 करोड़ लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 33.88 लाख लोगों को अब तक दूसरी डोज लग चुकी है। 45 साल से 59 साल के एजग्रुप वाले 1.17 करोड़ लोगों को पहली डोज और 25.45 लाख को दूसरी डोज लग चुकी है। 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 57.37 लाख लोगों को पहली डोज और 17.61 लाख दूसरी डोज लग चुकी है। 18 से 44 साल के एजग्रुप वाले 44.57 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *