Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

राजस्थान में मानूसन के साथ कम हुई गर्मी:4 डिग्री तक गिरा तापमान, करौली व श्रीगंगानगर को छोड़ पूरे राज्य मे तापमान 40 से नीचे, जयपुर सहित कई जिलों में बारिश की चेतावनी

बीकानेर

प्रदेश में मानसून की एंट्री होने के साथ ही गर्मी का असर कम होना शुरू हो गया। मानसून तो अभी कुछ राज्यों को ही भिगाे पाया है, लेकिन पारा राजस्थान के सभी जिलों में गिरना शुरू हो गया है। शनिवार को करौली और श्रीगंगानगर को छोड़कर राज्य के सभी मौसम केंद्रों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। प्रदेश में अब सामान्य से कम गर्मी पड़ रही है और आने वाले दिनों में गर्मी से पूरी तरह निजात भी मिल सकती है।

राजस्थान में शनिवार की दोपहर करौली में 40.5 डिग्री सेल्सियस और श्रीगंगानगर में 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। अलवर में तो सामान्य से करीब साढ़े चार डिग्री सेल्सियस कम तापमान चल रहा है। आमतौर पर यहां 19 जून को 41.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है, जो घटकर शनिवार को 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसके अलावा फलोदी में 4, एरेनपुरा पाली में 3.3, जैसलमेर में 3.5, जोधपुर में 3.1, भीलवाड़ा में तीन डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर गया है। बीकानेर में भी 2.5 डिग्री पारा गिरा है। श्रीगंगानगर में पारा 1.6 डिग्री कम है लेकिन इसके बाद भी 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।

पश्चिमी राजस्थान में मानसून का इंतजार

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुंनूं में मानसून का इंतजार अभी कुछ दिन रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने इन जिलों में एक-दो दिन में ही बारिश होने की चेतावनी दी है लेकिन ये प्री मानसून बारिश ही कहलाएगी।

कई जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, पाली, अजमेर, बीकानेर, बांसवाड़ा, टोंक, नागौर, बाडमेर में और आसपास के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने की आशंका है। शनिवार शाम से देर रात तक बारिश हो सकती है। रविवार व सोमवार को भी इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। यहां दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा, इससे लाेगों को गर्मी से राहत मिली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *