साउथैम्पटन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। तीसरे दिन टीम इंडिया ने लंच तक 7 विकेट पर 211 रन बना लिए हैं। फिलहाल, रवींद्र जडेजा और ईशांत शर्मा क्रीज पर हैं। बारिश के कारण आधा घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ था।
तीसरे दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान विराट कोहली तीसरे दिन एक भी रन नहीं बना सके। वे 44 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पेसर काइल जेमिसन ने उन्हें LBW किया। कोहली ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की।
तीसरे दिन टीम इंडिया ने 10 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। कप्तान कोहली के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट गए। दोनों विकेट जेमिसन ने लिए। पंत 4 रन बनाकर स्लिप में टॉम लाथम के हाथों कैच आउट हुए। 182 के स्कोर पर टीम को छठा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। नील वैगनर ने शॉर्ट पिच बॉल पर रहाणे को फंसाते हुए लाथम के हाथों कैच आउट कराया। न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर काइल जेमिसन ने 3 विकेट लिए। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत को शिकार बनाया।
कोहली और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की।
कोहली की DRS में खराब किस्मत
बतौर बल्लेबाज कोहली ने आउट होने के बाद अंपायर के फैसले के खिलाफ टेस्ट में अब तक 17 बार DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का इस्तेमाल किया है। इसमें वे सिर्फ 2 बार ही जीवनदान पा सके हैं। 5 बार अंपायर का फैसला ही सही माना गया। जबकि 10 बार ऐसा हुआ है कि कोहली के खिलाफ नतीजा आया है।
मौजूदा मैच में भी जेमिसन की बॉल पर LBW दिए जाने के बाद कोहली ने DRS का इस्तेमाल किया। हालांकि, रिव्यू में देखा गया कि बॉल स्टंप्स को छू रही थी। ऐसे में अंपायर फैसला ही सही माना गया और कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।
पहले दिन का खेल बारिश से धुला, दूसरे दिन हुआ टॉस
साउथैम्पटन में खेले जा रहे WTC फाइनल का पहला दिन बारिश से धुल गया था। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गंवाकर 146 रन बनाए। ओपनर रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28 और चेतेश्वर पुजारा ने 8 रन बनाए। कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमिसन और नील वैगनर ने 1-1 विकेट लिया।
4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा
WTC फाइनल में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला दिन धुलने के बाद यदि 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।
विजेता को इनाम
चैंपियन बनने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी।