Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांग फायरिंग प्रकरणों में आठ जने गिरफ्तार

श्रीगंगानगर (सीमा संदेश)
शहर के व्यापारी से एक करोड़ रूपए फिरौती नहीं मिलने पर व्यापारी के दामाद पर बैंक कॉलोनी और रायसिंहनगर में लाला के घर पर फायरिंग प्रकरण में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 8 गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं। एसपी राजन दुष्यंत ने मंगलवार सुबह पुलिस लाईन में प्रेस कांफ्रेंस कर दोनों वारदातों का खुलासा किया। एसपी राजन दुष्यंत ने कांफ्रेंस मे बताया कि आठ नवंबर 2020 को बैंक कॉलोनी में शुभम गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता की कार पर हुई फायरिंग प्रकरण में रावला पुलिस थाना क्षेत्र के दो केएलएलएम निवासी कार्तिक जाखड़ पुत्र राजेंद्र कुमार को 30 जनवरी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार शिनाख्त परेड़ के लिए जेल भेजा गया। इस दौरान कार्तिक से पूछताछ की गई, जिसके आधार पर घड़साना नई मंडी ज्वाला कॉलोनी वार्ड नंबर चार निवासी बबलू कडेला उर्फ जयपाल मेघवाल(26) पुत्र मालाराम मेघवाल, घड़साना सुंदर कॉलोनी वार्ड नंबर दो निवासी मनदीप सिंह उर्फ दीपा(30) पुत्र नाजर सिह जटसिख, नई मंडी घड़साना की अमर कॉलोनी वार्ड नंबर तीन निवासी नाजम सिंह(29) पुत्र बलजीत सिंह जटसिख और घड़साना थाना क्षेत्र के चक- 10 एमडी निवासी आकाशदीप बराड़(22) पुत्र पालसिंह को मंगलवार अलसुबह गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह रायसिंहनगर में 27 दिसंबर को राकेश कुमार उर्फ लाला के घर पर हुई फायरिंग प्रकरण में घड़साना की अमर कॉलोनी वार्ड नंबर तीन निवासी आशीष बिश्नोई(32) पुत्र प्रवीण बिश्नोई, महाराष्ट्र पुणे के गोडेगांव थाना क्षेत्र के गांव गोडगांव तालुका निवासी अभिषेक उर्फ सोनु(19) पुत्र दलीप कोहली, घड़साना थाना क्षेत्र के चक-22 एमडी निवासी राजदीप बराड़(24) पुत्र सुखमंद्र सिंह जटसिख और हाल बीकानेर कैलाशपुरी मकान नंबर- 304 निवासी अभय सिंह राठौड़(31) पुत्र सोहन सिंह राठौड़ को भी मंगलवार अलसुबह गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *