उमेवाला (सीमा सन्देश)। श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा उप तहसील क्षेत्र के वन्यजीव प्रेमियों की बैठक हरदयालपुरा स्तिथ श्रीगौशाला में हुई। अध्यक्षता रामस्वरूप गीला ने की। संयोजक एवं प्रदेश महामंत्री अनिल बिश्नोई ने वन्यजीवों के अत्याचार को रोकने के लिए टीम गठित करना आवश्यक बताया। क्षेत्र में एक रेस्क्यू सेंटर बनाने की आवश्यकता बताई। सरपंच कृष्णलाल बेलान, रामस्वरूप गिल, शिवकुमार धारणिया, पटेल कुमार मंडा, प्रवीण खारा, जितेंद्र सारण, रामकुमार गोदारा, कृष्ण गोस्वामी, रामेश्वर वर्मा, बूटासिंह सिद्धू, इंद्राज जांगू, दिलीप जांगू, कालूराम वर्मा, अमन धारणिया, आदराम वर्मा, मूलाराम अरोड़ा, प्रदीप कूकना, बघैरसिंह, ओमप्रकाश बुड़ानिया, निशांत सिगड़, जसवंत गोदारा को कार्यकारिणी में लिया गया
