Saturday, October 25निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

श्रीगंगानगर मण्डल में 15 लाख 40 हजार टन गेहूं खरीद का लक्ष्य

  • एफसीआई के जीएम सहित अन्य अधिकारियों ने किया हनुमानगढ़ जंक्शन मण्डी का विजिट, जानी व्यापारियों की समस्याएं
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    भारतीय खाद्य निगम की ओर से दस मार्च से गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। खरीद को लेकर एफसीआई की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। गेहूं की खरीद 10 मार्च से 30 जून तक की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। एफसीआई का पूरे श्रीगंगानगर मण्डल में 15 लाख 40 हजार टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। पिछले साल एफसीआई की ओर से 10 लाख 60 हजार टन का लक्ष्य हासिल किया गया था। शनिवार को एफसीआई के मण्डल प्रबंधक चौधरी अभिरीत, सहायक महाप्रबंधक (गु.नि) डॉ. नील कमल, प्रबंधक (गु.नि.) सुनील कुमार, प्रबंधक (आगार) महीप कुमार व ओपी मीणा तथा किस्म निरीक्षक सन्तोष ओझा, निशान्त बारिया व परबिन्द्र सिंह ने हनुमानगढ़ जंक्शन खरीद केन्द्र का विजिट किया। साथ ही व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं जानीं। एफसीआई की तैयारी, एमएसपी व बढ़े हुए बोनस आदि की जानकारी दी। इस दौरान व्यापारियों ने लिफ्टिंग की समस्या से अवगत करवाया। बैठक में व्यापारियों ने एफसीआई अधिकारियों के समक्ष मांग रखते हुए बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से 2.25 रुपए आढ़त दी जाती है। अगर एफसीआई की ओर से व्यापारियों को 2.25 रुपए आढ़त का भुगतान किया जाता है तो एफसीआई को 25 से 50 प्रतिशत तक अधिक मात्रा में गेहूं प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने बताया कि आढ़त 2.25 रुपए के हिसाब से 58 रुपए बनती है जबकि भुगतान 41 रुपए का किया जाता है। कच्ची आढ़त वालों को 16 से 17 रुपए का नुकसान झेलना पड़ता है। इसलिए एफसीआई को कम माल मिल पाता है। पंजाब-हरियाणा में 45 रुपए दिए जाते हैं। अगर एफसीआई की ओर से पूरी आढ़त दी जाती है तो उन्हें 25 से 50 प्रतिशत तक अधिक माल मिल सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 20 लाख कट्टों की खरीद एफसीआई की ओर से की गई थी। इस बार बम्पर पैदावार होने व 2.25 रुपए के हिसाब से आढ़त देने पर 25 से 30 लाख कट्टों की खरीद हो सकती है। व्यापारियों ने लिफ्टिंग समस्या से भी अवगत करवाते हुए बताया कि माल तुलने के बाद सात-सात दिन तक लिफ्टिंग नहीं हो पाती। व्यापारियों ने रोजाना 70 से 80 हजार कट्टों की लिफ्टिंग की व्यवस्था करने का सुझाव दिया ताकि मंडी में आने वाले किसानों व व्यापारियों को परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि सीजन में स्पेशल लोड करवाने के समय भी लिफ्टिंग का कार्य प्रभावित होता है। उस दौरान रैक नहीं लगाने का सुझाव व्यापारियों ने एफसीआई अधिकारियों को दिया। एफसीआई अधिकारियों ने व्यापारियों को बताया कि कन्सर्ट मैनेजर व भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आगे की तैयारी का जायजा ले लिया गया है। आगे के कार्य के लिए वर्क आउट किया जाएगा।