Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सरकारी कॉलेज के खेल मैदान में युवक की हत्या

सूरतगढ़ (सीमा सन्देश)।
राजकीय महाविद्यालय के पीछे खेल मैदान में गुरुवार को युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर में चोट लगने के कारण हत्या की आशंका में पुलिस ने बीकानेर से एफएसएल व डॉग्स स्काड टीम भी बुलाकर भी घटनास्थल की जांच करवाई है। लेकिन हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। मृतक कालेज के पास ही बस्ती का रहने वाला था। जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे कुछ छात्रों ने कॉलेज के पीछे के परिसर में युवक का शव पड़ा देख कर कालेज प्रशासन को सूचना दी। कालेज प्रशासन की सूचना पर सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव के चारों तरफ घेराबंदी करवा कर जांच करने के साथ मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए। इस दौरान कॉलेज के पीछे की बस्ती के लोगों ने मृतक की पहचान श्योपतराम पुत्र सोहनलाल मेघवाल के रूप में की। इसके बाद मृतक के भाई चंद्रपाल मेघवाल को बुलवा कर पहचान करवाई गई। उसने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई बुधवार शाम करीब साढे़ 5 बजे घर से निकला था। रात को घर नहीं आया। भोला भला श्योपतराम धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था और अकसर जागरण में रात भर घर से बाहर ही रहता था। इस कारण परिवार के लोगों ने उसकी तलाश नहीं की। बुधवार की रात को भी करीब साढ़े 10 बजे तक पुराना बस स्टैंड के आसपास उसे घूमते देखा गया था। पुलिस हत्या की आशंका को देखते हुए मामले की गहनता से जांच शुरू की है। पुलिस ने मौके पर मिले खून लगी टाइल व पैरों के निशान की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाई है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने डॉग स्कॉड व एफएसएल टीम को सूचना दी शाम करीब 4:30 बजे बीकानेर की टीम ने मौके पहुंच कर जांच की। मौके पर मिले मोटरसाइकिल के टायरों के निशानए पैरों के निशान से भी एफएसएल टीम हत्यारों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न बिंदुओं से जांच शुरू की है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा शहर में भी मृतक रात को कहां-कहां गया था। इस संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। थानाधिकारी लेघा ने बताया कि पुलिस की टीमें जांच में लगी हुई है। शीघ्र ही मामले का खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक की मां जलदाय विभाग में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *