Wednesday, July 3निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

सेल टेक्स ऑफिसर अनशन पर:भेदभाव और बार-बार सीट बदलकर परेशान करने का आरोप

बीकानेर.

बीकानेर में वाणिज्य कर विभाग का एक अधिकारी बार-बार सीट बदलने से तंग आकर तीन दिन से अपने कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठा हुआ है। कनिष्ठ वाणिज्यिक कर अधिकारी (JCTO) प्रेम सिंह राठौड़ का आरोप है कि विभाग के आला अधिकारी उन्हें परेशान करने के लिए बार-बार सीट परिवर्तन कर रहे हैं और उनके साथ कार्यालय में भेदभाव किया जा रहा है।

राठौड़ ने कहा कि छह महीने में ही दाे बार उनका ट्रांसफर कर दिया गया। पहले बिजनेस ऑडिट सेकेंड में थे और बाद में उन्हें बिजनेस ऑडिट फर्स्ट में कर दिया गया। इससे पहले वो सूरतगढ़ में थे, जहां से जनवरी में ही बीकानेर ट्रांसफर हुआ। तब उन्हें जो काम दिया गया, उसे कुछ दिन बाद ही बदल दिया गया। अब फिर उनका काम बदला जा रहा है। ऐसे में छह महीने में बार-बार उनकी सीट बदली जा रही है। इसी कारण न तो लगन से काम कर पा रहे हैं और न उनके काम की प्रगति नजर आ रही है। राठौड़ का कहना है कि उनके काम की किसी तरह की कोई शिकायत भी नहीं है। उन्हें न तो कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और न ही कोई कार्रवाई हुई है। उन्होंने अपनी शिकायत उपायुक्त (प्रशासन) से की है। उनका कहना है कि वो अपनी लड़ाई स्वयं लड़ रहे हैं।