Tuesday, October 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

हार के साथ सिंधू आस्ट्रेलिया ओपन से बाहर

सिडनी (वार्ता)। भारत की स्टार शटलर को ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का निराशाजनक प्रदर्शन आस्ट्रेलिया ओपन में भी जारी रहा जहां महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उन्हे अमेरिका की बेवेन झांग 21-12,21-17 से हार का सामना करना पड़ा है।
चीनी मूल की झांग ने सिंधू को 39 मिनट के खेल में हरा कर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले सिंधू ने हमवतन अष्मिता चालिहा और आकर्षि कश्यप को हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी। अब वह 21 से 27 अगस्त तक डेनमार्क के कोपेनहेगन में विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी।