Sunday, June 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

13 वर्षां बाद होंगे नौ क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में चुनाव

  • संचालक मंडल के सदस्यों के लिए पांच और छह अप्रैल को दाखिल होंगे नामांकन पत्र
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    13 वर्षांे बाद जिले की नौ क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव होंगे। सहकारी समितियों में नए संचालक मंडल के गठन को लेकर निर्वाचन नोटिस जारी कर दिया गया है। आपत्तियां प्राप्त होने पर इसका निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद नामांकन व मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। इसे लेकर निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। हनुमानगढ़ समिति में चुनाव करवाने के लिए निरीक्षक विद्या देवी को निर्वाचन अधिकारी लगाया गया है। राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी की ओर से हाल ही में चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसमें तेरह वर्षों बाद जिले में नौ क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2009 में चुनाव करवाया गया था। वर्ष 2014 में सभी समितियों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी गई थी। अब सरकार जिले में क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के चुनाव करवाने जा रही है। इसके लिए मतदान दल गठित कर दिए गए हैं। हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड प्रबंधक बृजलाल जांगू ने बताया कि जिले में दो चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। निर्वाचन नोटिस के अनुसार प्रथम चरण में क्रय-विक्रय सहकारी समिति पीलीबंगा, टिब्बी, रावतसर, संगरिया और नोहर फल सब्जी क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चुनाव होंगे। वहीं द्वितीय चरण में क्रय-विक्रय सहकारी समिति गोलूवाला, हनुमानगढ़, भादरा और नोहर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चुनाव होंगे। हर समिति में बारह संचालक मंडल के सदस्य चुने जाएंगे। इन्हीं सदस्यों में से एक को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुना जाएगा। जांगू ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में संचालक मंडल के सदस्यों के लिए मतदान 10 और 12 अप्रैल को होगा। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 11 और 13 अप्रैल को होगा। संचालक मंडल के सदस्यों के लिए नामांकन पत्र 5 और 6 अप्रैल को दाखिल होंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 7 व 8 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर प्रथम चरण में चुनाव 10 अप्रैल और द्वितीय चरण की समितियों में चुनाव 12 अप्रैल को होगा। मतदान के तत्काल बाद मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पदाधिकारियों के लिए 11 और 13 अप्रैल को चुनाव होंगे।