Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

18 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार, बिक्री के 70 हजार बरामद

नुमानगढ़ जिले में पुलिस ने कल देर रात रावतसर और तलवाड़ा थाना क्षेत्रों में दो तस्करों को काबू कर 18 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। एक तस्कर से 7 ग्राम हेरोइन के साथ बिक्री के लगभग 70 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति जैन के अनुसार रावतसर थाना क्षेत्र में नोहर सेक्टर की डीएसटी टीम ने कल देर रात कार्रवाई करते हुए शहबाज खान (23) को काबू किया,जिसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक और बिक्री के लगभग 70 हजार रुपए बरामद हुए। अन्य सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत बुरहानपुर के चक 12आरडब्ल्यूडी निवासी शहबाज खान ने लगभग 10 दिन पहले रावतसर में एक मकान किराए पर लिया था। वह रावतसर क्षेत्र के नशेड़ियों को तब से हेरोइन को बेचने लगा । डीएसटी टीम में हवलदार प्रवीण, भजनसिंह, रोशनलाल जोराराम, राजपाल और सुभाषचंद्र ने शहबाज के बारे में सारी जानकारियां जुटाईं। कल रात पुख्ता सूचना मिलने पर उसे काबू कर लिया गया। सूत्रों ने बताया कि शहबाज बुहरानपुरा के एक व्यक्ति से हेरोइन लाकर रावतसर के नशेड़ियों को बेचता था। उधर, तलवाड़ा थाना क्षेत्र में भी डीएसटी टीम के सहयोग से एक और तस्कर को काबू किया गया, जिससे 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। थाना प्रभारी नवदीपसिंह के मुताबिक पकड़ा गया यह तस्कर रावतसर थाना क्षेत्र में कुम्हारों वाली ढाणी के वार्ड नंबर 9 का निवासी पवन कुमार (27) है। उसे भी कल देर रात को बुहरानपुरा गांव के नजदीक काबू किया गया।सूत्रों के अनुसार पवन ने भी उसी व्यक्ति से हेरोइन लेकर आता था, जिससे शहबाज भी लाता था। बुहरानपुरा के अब इस व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *