जयपुर. प्रदेश में मानसून की गति अभी कमजोर है. लेकिन अभी भी कुछ संभाग ऐसे हैं, जहां बादलों की आवाजाही जारी है और हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। वही कुछ जिलों में गर्मी और उमस से आमजन परेशान हैं।
20 अगस्त से एक्टिव होगा मानसून
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर सरक गई है, जिससे उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों पर झमाझम बारिश हो रही है। ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति 20 अगस्त के आसपास आएगी। उसके बाद ही बदरा प्रदेश में बरसेंगे। तब तक प्रदेश में मानसून की स्थिति सामान्य बनी रहेगी।