Friday, July 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

20 अगस्त से मानसून पकड़ेगा रफ्तार

जयपुर. प्रदेश में मानसून की गति अभी कमजोर है. लेकिन अभी भी कुछ संभाग ऐसे हैं, जहां बादलों की आवाजाही जारी है और हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। वही कुछ जिलों में गर्मी और उमस से आमजन परेशान हैं।

20 अगस्त से एक्टिव होगा मानसून
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर सरक गई है, जिससे उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों पर झमाझम बारिश हो रही है। ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति 20 अगस्त के आसपास आएगी। उसके बाद ही बदरा प्रदेश में बरसेंगे। तब तक प्रदेश में मानसून की स्थिति सामान्य बनी रहेगी।

आज जयपुर का मौसम
मौसम विभाग का अलर्ट है कि आज 11 अगस्त को भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र हल्की बारिश होगी। राजस्थान के कई इलाकों में आगामी 3-4 दिन अपेक्षाकृत तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 25 से 35 Kmph चलने की प्रबल संभावना है। जयपुर में मौसम का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।