Saturday, July 12निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

23 की बजाए 25 अगस्त को होगी नर्सिंग कर्मियों की रैली

  • केन्द्रीय एनएमसी दल के निरीक्षण के दृष्टिगत प्रांतीय आंदोलन के चरण में किया संशोधन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। प्रदेश भर के नर्सिंग कर्मी 23 अगस्त की बजाए अब 25 अगस्त को सामूहिक कार्य बहिष्कार कर जयपुर में रैली निकालेंगे। प्रांतीय आंदोलन के चरण में यह संशोधन राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर किया गया है। हालांकि शेष घोषित अन्य कार्यक्रम यथावत रहेंगे। नर्सिंग कर्मी वेतन भत्तों की विसंगति व नर्सेज संवर्ग कैडर का पुनर्गठन करने सहित 11 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग कर रहे हैं। उधर, कार्यक्रम संशोधन के संबंध में टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय प्रांगण में शनिवार को नर्सिंग कर्मियों की बैठक धरनास्थल पर हुई। बैठक में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक गुगन सहारण ने बताया कि 22 एवं 23 अगस्त को एसएमएस मेडिकल कॉलेज व इससे संलग्न चिकित्सालयों में केन्द्रीय एनएमसी दल का निरीक्षण है, जो राजस्थान के सबसे बड़े इंस्टीट्यूट की देश स्तरीय मान्यता से जुड़ा संवेदनशील विषय है। इसे लेकर राज्य सरकार एवं विभाग की गंभीरता का प्रमाण है कि जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज व इससे संलग्न सभी 14 चिकित्सालयों के सभी राजपत्रित एवं अराजपत्रित कार्मिकों के सभी प्रकार के अवकाश उच्च स्तरीय अनुमोदन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरकार की ओर से संघर्ष समिति के प्रदेश पदाधिकारियों को बुलाकर उक्त निरीक्षण को परीक्षा की घड़ी बताते हुए, 23 अगस्त के सामूहिक अवकाश को राज्य के गौरव रूपी इंस्टीट्यूट के हित में लिखित रूप से स्थगित करने की अपील करते हुए पदाधिकारियों की मांग पर अवकाश रोक में राहत प्रदान करते हुए सहयोग चाहा गया है। संघर्ष समिति से संबंद्ध सभी संगठनों के शीर्ष नेतृत्व एवं राज्य भर की सभी जिला संघर्ष समिति के शीर्ष पदाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा के बाद सभी की सहमति से 23 अगस्त को लिए जाने वाला सामूहिक अवकाश एवं प्रांतीय रैली को 25 अगस्त को किए जाने का निर्णय लिया गया है। शेष घोषित अन्य कार्यक्रम 14 अगस्त का कैंडल मार्च, 15 अगस्त का ध्वजा रोहण यथावत रहेगा। 16 अगस्त से 22 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक की 2 घंटे गेट मीटिंग, अब 16 से 24 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने 22 अगस्त की बजाए अब 24 अगस्त तक जारी रहेंगे। सहारण ने बताया कि इस संशोधित कार्यक्रम की सूचना जिला कलक्टर और सीएमएचओ को सोमवार को ज्ञापन सौंपकर दी जाएगी।