बयाना. भरतपुर के बयाना के कुंडा टेक में एमबीसी वर्ग के 9 रीट अभ्यर्थी पानी की टंकी पर चढ़ गए। ये सभी अभ्यर्थी रीट भर्ती-2018 में शेष रहे 372 पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे है। पानी की टंकी पर चढ़े इन अभ्यर्थियों में तीन महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
9 लोगों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम अमीलाल यादव, तहसीलदार अमित शर्मा, नायब तहसीलदार ममता चौधरी, सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश परमार, पीएचईडी के जेईएन राजेश मीणा ने सभी से समझाइश की। अधिकारियों ने कहा कि वे उनकी बात को तत्काल जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे।

तीन महिला अभ्यर्थियों समेत कुल 9 लोग टंकी पर चढ़े है।
ये सभी लोग सुबह 11.15 बजे पानी की टंकी पर चढ़े। पानी की टंकी पर चढ़े युवा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नारे लगाकर राज्य सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
टंकी पर चढ़े रणवीर सिंह ने कहा कि रीट भर्ती 2018 में एमबीसी वर्ग के लिए 372 पद रिजर्व रखे गए थे। साल 2020 में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और राज्य सरकार के बीच समझौता हुआ था। उसमें शेष 4 फीसदी आरक्षण के हिसाब से 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने पर सहमति बनी थी और 7 दिन में नियुक्ति देने का वादा किया गया था। लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं दी है।