Friday, July 5निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

420 ग्राम हेरोइन और 3 लाख 51 हजार की नगदी सहित 6 गिरफ्तार

सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर।
नशा तस्करों की गतिविधियों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के चलते लगातार तस्करी से जुड़े आरोपितों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
इसी क्रम में सदर थाना और जवाहर नगर पुलिस ने गुरुवार शाम अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए हेरोइन तस्करी से जुड़े छह आरोपितों को हेरोइन और इसकी बिक्री की राशि सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में एक इससे पूर्व भी कई आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त रह चुका है।
सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस की टीम बलवंतराम पुलिस निरीक्षक की अगुवाई में गश्त पर थी। इस दौरान टीम गश्त करते हुए ख्यालीवाला गांव को जाने वाली खडवंजा रोड के पास पहुंची। इसी दौरान यहां एच आर नम्बरों की एक गाड़ी और इसके पास कुछ युवक खड़े दिखाई दिए। इनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर इनसे पूछताछ की गई तो कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दे पाए।
ऐसे में गाड़ी की तलाशी ली तो हरियाणा नम्बरों की गाड़ी संख्या 51 बीएल 0891 से 420 ग्राम हेरोइन, एक ब्लैक कलर का कम्पयुटर कांटा, एक सिल्वर पेपर रोल तथा प्लास्टिक की छोटी-छोटी थैलियां और हेरोईन बिक्री से प्राप्त 3 लाख 51 हजार 900 रुपए बरामद किए। कार सवार युवकों से कि गई पूछताछ में इन्होंने अपना नाम रविन्द्र कुमार उर्फ विक्की पुत्र शंकर लाल, निवासी सिखावाली ढाणी, चौटाला डब्बावाली सिरसा, राकेश कुमार पुत्र बनवारी लाल पुत्र मोडीखेड अबोहर फाजिल्का, वकील सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी गांव इन्द्रगढ़ संगरिया हनुमानगढ़ और रणवीर सिंह पुत्र भोला सिंह निवासी इन्द्रगढ संगरिया हनुमानगढ़ बताया। आरोपितों से हेरोइन, इसकी बिक्री की राशि और तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर जांच रमेश (आईपीएस) (प्रो.) थानाधिकारी पुलिस थाना जवाहरनगर को सौंपी गई है।
कार्यवाही करने वाली टी में पुलिस निरीक्षक सहित रजेन्द्र सउनि, भरतलाल कानि., मोहम्मद, सलीम, देवेन्द्र कुमार, रमेश कुमार कानि. मौजूद रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए आरोपित रविन्द्र पंजाब के बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ है।