70 लाख रुपए की लागत से बने थाना के नए भवन का लोकार्पण
by seemasandesh
विधायक चौधरी विनोद कुमार ने किया लोकार्पण हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन पुलिस थाना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण शनिवार को विधायक चौधरी विनोद कुमार की ओर से किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासन-पुलिस के अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नगर परिषद की ओर से करीब 70 लाख रुपए की लागत से पुलिस थाना के नए भवन का निर्माण करवाया गया है। यद्यपि यह नए भवन में पिछले काफी समय से ही कामकाज शुरू कर दिया गया था लेकिन भवन का विधिवत लोकार्पण शनिवार को हुआ। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने थाना भवन में फर्नीचर के लिए विधायक कोटे से चार लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार ने नए थाना भवन को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि जंक्शन थाना भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। क्योंकि पुराना थाना भवन काफी साल पहले बना था और जर्जर हालत में था। जगह भी कम थी। स्टाफ बढ़ने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब पर्याप्त जगह में थाना का नए भवन बनने से पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अच्छे माहौल में कार्य कर सकेंगे। विधायक ने कहा कि पुलिस के कंधों पर हमारी सुरक्षा का जिम्मा है। उन्हें सुविधा दिलवाना जनप्रतिनिधियों का भी दायित्व बनता है। विधायक ने कहा कि सरकार और पुलिस के पास सीमित संसाधन हैं। अगर सभी जनप्रतिनिधि इसी तरह सभी सरकारी कार्यालयों के लिए सहयोग करें तो जनता की सेवा कर रहे अधिकारी-कर्मचारी भी अच्छे माहौल में और बेहतर तरीके से कार्य कर सकेंगे। विधायक ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों की तरफ भी ध्यान दिलाते हुए कहा कि आज कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो सकता है। पुलिस को इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। साथ ही कहा कि जिला मुख्यालय पर साइबर थाना भी खुल गया है। उम्मीद है कि इसका लाभ लोगों को मिलेगा। सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि पर्याप्त जगह में थाना का भवन बनने से आने वाले फरियादियों के साथ थाना में पदस्थापित अधिकारियों-कर्मचारियों को कार्य करने के दौरान पहले से अधिक सुविधा मिलेगी। इसी उद्देश्य से थाना भवन का निर्माण करवाया गया है। नए भवन के लोकार्पण मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, नगर परिषद में निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमित रणवां, तहसीलदार हरदीप सिंह, एडिशनल एसपी जस्साराम बोस, जिला परिषद सीईओ अशोक असीजा, उपवन संरक्षक करण काजला, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल, पार्षद नगीना बाई, गुरदीप सिंह बराड़, प्रशिक्षु आरपीएस जयपाल सिंह, जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा, टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण, महिला थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई, सदर थाना प्रभारी लखवीर सिंह सहित थाना का स्टाफ मौजूद रहा।