Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ऑस्ट्रेलिया Vs वेस्टइंडीज:8 विकेट से मिली जीत के बाद भी इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के मैच पर टिका AUS का भविष्य

अबुधाबी

टी-20 WC के 38वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान किरोन पोलार्ड (44) टॉप स्कोरर रहे। AUS के लिए जोश हेजलवुड ने चार विकेट चटकाए। 158 रनों के टारगेट को फिंच एंड कंपनी ने 16.2 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी के साथ हासिल कर लिया।

जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद अभी भी बरकरार है। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम ने सुपर-12 में पांच मैच खेले और एक में ही जीत दर्ज की।

वार्नर-मार्श ने दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करते हुए AUS की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में अकील हुसैन ने कप्तान एरोन फिंच (9) को आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि, इसके बाद डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने WI को कंगारू टीम पर हावी होने का मौका नहीं दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 75 गेंदों पर 124 रन जोड़े। मार्श (53) का विकेट गेल ने लिया। डेविड वार्नर ने 56 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *