Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जयपुर के लिए बीस महीने से फ्लाइट लॉक, दिल्ली के लिए सप्ताह में दो दिन ही अनलॉक

बीकानेर. नाल. सिविल एयर पोर्ट नाल से देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिए हवाई सफर अब अंतिम सांसे गिन रहा है। जयपुर-बीकानेर के बीच फ्लाइट २० महीने से बंद पड़ी है। जबकि दिल्ली के लिए दैनिक फ्लाइट को पहले सप्ताह में तीन दिन किया गया। अब कोरोनाकाल में यात्री भार घटने में सप्ताह में महज दो दिन ही बीकानेर-दिल्ली फ्लाइट चल रही है। हवाई यात्रा बंद होने का सबसे बड़ा असर अब पर्यटन पर पड़ रहा है। जयपुर-बीकानेर-दिल्ली का पर्यटन कॉरिडोर टूट चुका है। कोरोनाकाल में अब पर्यटक स्थल अनलॉक होने के बाद भी विदेशी पर्यटकों को पर फ्लाइट बंद होने का असर पड़ रहा है।

७२ सीट में औसत रहने लगे थे ६५ यात्री
वर्ष २०१९ में जब छोटे यात्री विमान की जगह ७२ सीट विमान शुरू करते हुए दिल्ली-जयपुर वाया बीकानेर फ्लाइट शुरू की गई तो यात्रीभार बहुत अच्छा रहने लगा था। शुरुआत में स्थानीय व्यापारियों ने फ्लाइट को सफल बनाने के लिए सहयोग किया। एेसे में यात्रीभार औसत ६० से ६५ यात्री रहने लगा था। परन्तु अक्टूबर २०१९ में बिना कोई कारण बताए जयपुर-बीकानेर के बीच फ्लाइट बंद कर दी गई। बीच में कोहरा ज्यादा रहने से फ्लाइट बार-बार प्रभावित होने और यात्रीभार कम रहने की बात भी कही गई। इसके बाद मार्च-२०२० में मौसम खुलने लगा लेकिन कोरोना देश में पांव पसारना शुरू करने के चलते जयपुर के लिए वापस फ्लाइट शुरू नहीं की गई। पिछले साल नवम्बर में हालात सामान्य होने के बाद फ्लाइट पुन: शुरू होने की उम्मीद बंधी लेकिन मार्च में कोरोना का दूसरी लहर आक्रामक हो जाने के चलते फिर फ्लाइट शुरू नहीं की गई।

अब अनुकूलता, मंत्री-नेता करें प्रयास
कोरोना की दूसरी लहर के बाद धीरे-धीरे सब अनलॉक हो रहा है। एेसे में फिर से दिल्ली-बीकानेर-जयपुर फ्लाइट को शुरू करने के लिए सब अनुकूलता है। बीकानेर में फिल्मों, एलबम, वेब सीरिज की शूटिंग भी खूब होती है। साथ ही यहां के उद्योगपति देश-दुनिया में कारोबार करते है। ज्वैलरी का बड़ा काम बीकानेर में होता है। व्यापारिक अनुबंध के लिए भी बड़े कारोबारी यहां आते-जाते रहते है। फ्लाइट फिर से शुरू करवाना तभी संभव होगा जब केन्द्र सरकार के मंत्री और राज्य सरकार के स्तर पर प्रयास किए जाए। व्यापारी भी पहले की तरह मुहिम को आगे बढ़ाएंगे, तभी बीकानेर के विकास को पंख लगेंगे।

अभी यह स्थिति
अभी अलाइंस एयर का ७२ सीट का विमान सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को बीकानेर-दिल्ली के बीच फ्लाइट सुविधा दे रहा है। दिल्ली से बीकानेर फ्लाइट का ४.१० बजे आगमन होता है। बीकानेर से वापस दिल्ली के लिए ५.१० बजे प्रस्थान करती है। कोरोना दूसरी लहर के बाद लॉकडाउन शुरू होने के कुछ समय बाद इसे सप्ताह में तीन दिन किया गया। अब कुछ दिन पहले इसे तीन से घटाकर दो दिन कर दिया गया। पहले यह फ्लाइट दोपहर में बीकानेर आती थी और करीब ४५ मिनट बाद वापस प्रस्थान करती थी। अब समय शाम का कर करने से भी यात्रीभार कम रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *