श्रीगंगानगर ( अनूपगढ़/घमूड़वाली )
पुलिस ने जिले में दो जगह कार्रवाई कर 56 ग्राम स्मैक बरामद की। जिले के गांव घमूड़वाली और अनूपगढ़ इलाके में यह कार्रवाई हुई। अनूपगढ़ के गांव पांच एलएसएम (बांडा) में एक व्यक्ति को पचास ग्राम स्मैक सहित तथा गांव घमूड़वाली में एक व्यक्ति को छह ग्राम स्मैक सहित पकड़ा।
जिले के अनूपगढ़ इलाके में गांव पांच एलएसएम बांडा के आसपास पुलिस दल गश्त पर था। इसी दौरान सड़क किराने एक व्यक्ति नजर आया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम हरविंद्र सिंह उर्फ लाडी बताया। तलाशी लेने पर उसके पास पचास ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके स्मैक लाने आदि के बारे में जानकारी जुटा रही है। उसके पास से स्मैक बिक्री के बीस हजार रुपए भी मिले हैं।
मोटरसाइकिल पर आ रहे युवकों से मिला छह ग्राम स्मैक
इसी प्रकार जिले के एक अन्य इलाके में घमूड़वाली पुलिस ने रिड़मलसर साजन वाला रोड पर सामने से आ रहे दो मोटर साइकिल सवार युवकों को रोका। युवकों ने अपना नाम सोमदत्त और राजेश कुमार बताया। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास छह ग्राम स्मैक बरामद हुआ। थानाधिकारी करतार सिद्धू के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।