सूरतगढ़. सूरतगढ़ में 30 मार्च को निकाले जाने वाली भव्य रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर आज शहर की पुरानी धानमंडी में रामनवमी शोभायात्रा समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश कालवा, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, समिति के विनोद सारस्वत व प्रेम प्रकाश सिंह राठौड़, अशोका आसेरी ने पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने पिछले वर्ष हुए कार्यक्रम की आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही कहा कि इस बार भारत माता की मूर्ति की स्थापना भारत माता चौक पर रामनवमी शोभा यात्रा समिति द्वारा करवाई जाएगी।

शहर की पुरानी धानमंडी में रामनवमी शोभायात्रा समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया गया।
वहीं समिति के जयप्रकाश सरावगी ने कहा कि समिति द्वारा बहुत ही भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी शहरवासियों को बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए। समिति के प्रेम प्रकाश राठौड़ ने कहा कि कार्यालय के शुभ मुहूर्त के बाद समिति के कार्यकर्ता दिन रात एक कर 30 मार्च तक सूरतगढ़ शहर को भगवा रूप में रंगने की तैयारी करने के लिए तैयार हो चुके हैं। समिति इस बार शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को यात्रा में जोड़ने का प्रयास करेगी।
उद्घाटन अवसर पर हुई बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, सुभाष चंद्र गुप्ता, पवन छाबड़ा, संदीप कासनिया, महेश सेखसरिया, राहुल लेघा, गगनदीप विडिंग, राकेश बिश्नोई, विजय मुद्गल, ओम राजपुरोहित, कालू राम बिश्नोई, हरीश दाधीच, नवनीत मुंजाल, राजीव चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शन भगत परनामी, नरेंद्र घिंटाला, परमजीत सिंह बेदी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, योगेश स्वामी, मनोज शर्मा, शक्ति सिंह भाटी, सुरेश सुथार समेत अनेक जन मौजूद रहे।
