Wednesday, October 29निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
ओवरफ्लो होकर घरों में घुस रहा जोहड़ का गंदा पानी
by seemasandesh
जोहड़ के आसपास रहने वाले ग्रामीण परेशान हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। ग्राम पंचायत चक ज्वालासिंहवाला में बने हुए पुराने जोहड़ के आसपास रहने वाले ग्रामीण पिछले काफी समय से जोहड़ के गंदे पानी के बरसाती मौसम में ओवरफ्लो होकर घरों में घुसने की समस्या से परेशान हैं। गत दिनों हुई बारिश के बाद जोहड़ का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में पहुंच रहा है। इससे मकानों की दीवारों को नुकसान होने का खतरा है। समस्या का समाधान न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को मौके पर एकत्रित होकर पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही समस्या का स्थाई समाधान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस संबंध में ग्रामीणों ने ग्राम विकास अधिकारी को मांगपत्र भी सौंपा। ग्रामीण दारासिंह, हरजी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत में बना पुराना जोहड़ इन दिनों बरसात के मौसम में पूरी तरह भर चुका है। जोहड़ पूरी रह से भरने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में आ चुका है। इस कारण गलियों में आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है और बदबू का माहौल है। यह पानी घरों में घुसने से मकानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जिला कलक्टर, पंचायत समिति के विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत सरपंच को इस समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला। पिछले 15 साल से जोहड़ के आसपास बने घरों में रहने वाले ग्रामीण इस समस्या को झेल रहे हैं। शायद ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला प्रशासन किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन में पानी निकासी की व्यवस्था न हुई तो धरना-प्रदर्शन जैसा आंदोलनात्मक कदम उठाने को ग्रामीण मजबूर होंगे। उधर, ग्राम विकास अधिकारी रिपल कौर ने कहा कि मौका निरीक्षण किया गया है। ग्राम पंचायत की ओर से जल्द से जल्द इस समस्या का स्थाई समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मनजीत कौर, बलजिन्द्र कौर, शिवराज सिंह, विनोद कुमार, राजपाल कौर, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।