Monday, October 27निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

महिला सफाई कर्मी ने लगाई फांसी, आत्महत्या दुष्प्रेरण का मुकदमा

  • नगर परिषद सीएसआई, जमादार सहित तीन जने नामजद
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    टाउन की बरकत कॉलोनी निवासी महिला सफाई कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पुत्र ने नगर परिषद जमादार सहित दो जनों पर उसके माता व बहन के साथ छेड़छाड़ व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या दुष्प्रेरण के आरोप में महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमे में नगर परिषद की मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को भी नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने लिखित रिपोर्ट दी कि नवल किशोर वाल्मीकि ने उसकी बहन व नगर परिषद में सफाई कर्मचारी उसकी माता के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद नवल किशोर वाल्मीकि, नगर परिषद के जमादार ओम सांखला व मुख्य स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता ब्राह्मण ने उसकी माता को प्रताड़ित किया। इससे तंग आकर उसकी माता ने गुरुवार अपराह्न करीब तीन बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ छेड़छाड़, आत्महत्या दुष्प्रेरण व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एससीएसटी सैल सीओ अरविन्द बेरड़ कर रहे हैं। उधर, शुक्रवार को मृतका के परिजनों ने शव लेने से इन्कार करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राजकीय जिला चिकित्सालय में मोर्चरी कक्ष के बाहर धरना लगा दिया। परिजनों ने कहा कि जब तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे न तो शव लेंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे। मृतका के पति के अनुसार उसकी पत्नी रोजाना घर पहुंचने पर बताती थी कि प्रेमलता, ओम सांखला व नवल किशोर उसे रोजाना किसी न किसी बहाने से परेशान करते हैं और धमकी देते हैं कि तुझे चैन से नौकरी नहीं करने देंगे। इसी कारण उसकी पत्नी ने गुरुवार को फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। धरने पर मृतका के परिजनों के साथ किसान-मजदूर नेता सुरेन्द्र शर्मा, रघुवीर वर्मा, वेद मक्कासर, बहादुर सिंह चौहान आदि मौजूद थे।