चेन्नई. इस हफ्ते कई बड़े फिल्में रिलीज हुई हैं। नॉर्थ इंडिया में सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ इस शुक्रवार रिलीज हुई हैं। दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस क्लैश की खूब चर्चा हो रही है। इस क्लैश में पहले दिन सनी देओल की फिल्म ने अक्षय पर बड़ी बढ़त बनाई है। दूसरी तरफ साउथ में दो बड़े स्टार चिरंजीवी और रजनीकांत की फिल्में रिलीज हुई हैं। दोनों फिल्मों में कांटें की टक्कर दिखी है।
एक दिन के आगे-पीछे रिलीज हुई हैं जेलर और भोला शंकर
रजनीकांत की ‘जेलर’ 10 अगस्त को और चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ 11 अगस्त को रिलीज हुई है। जेलर ने पहले दिन देश में रिकॉर्ड 48 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को ‘भोला शंकर’ भी रिलीज हो गई। चिरंजीवी की ‘भोला शंकर’ ने पहले दिन 20 करोड़ की तगड़ी कमाई की है तो ‘जेलर’ की कमाई में शुक्रवार को काफी गिरावट देखी गई। ‘जेलर’ ने शुक्रवार को 27 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में देखा जाए तो शुक्रवार को दोनों फिल्मों में काफी कड़ी टक्कर रही।
