विधायक की गाड़ी से टक्कर, नर्सिंगकर्मी की मौत:अस्पताल से निकलते ही भिड़ंत; जांघ की हड्डी टूटी, अंदरूनी चोटें आईं
बीकानेर. नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की गाड़ी से टकराने पर रविवार देर रात एक नर्सिंग कर्मी की मौत हो गई। बिश्नोई पूर्व राजामाता की अंतिम यात्रा में शामिल होने जूनागढ़ जा रहे थे तभी रविवार सुबह पीबीएम हॉस्पिटल के बाहर बाइक सवार हसन उनकी गाड़ी से टकरा गया। ट्रोमा सेंटर में कार्यरत हसन नाइट शिफ्ट खत्म करके घर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज हुई की हसन की जांघ की हड्डी डेमेज हो गई।
बताया जा रहा है कि विधायक तत्काल अपनी गाड़ी में घायल को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। उसे पीबीएम हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया। बॉडी में फ्रैक्चर के अलावा कई अंदरुनी चोटें थीं, इसके चलते दोपहर बाद हसन की तबीयत बिगड़ती गई। वेंटीलेटर पर लेना पड़ा। बाद में अस्पताल प्रशासन ने जयपुर रेफर कर दिया। रास्ते में रात 11 बजे हसन की हालत ज्याद बिगड़ने लगी तो चौमूं के पास ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने ...


