
गोल्ड जूलरी के अलावा इन फैशन एक्सेसरीज के दीवाने थे बप्पी दा, इतने करोड़ की प्रॉपटी के थे मालिक
नई दिल्ली
आइकॉनिक सिंगर बप्पी लहरी के निधन से एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। बप्पी दा के गानों के अलावा लोग उनकी ओवरऑल पर्सनैलिटी को भी काफी पसंद करते थे। साथ ही बप्पी दा के स्टाइल को भी फैन्स काफी सराहा करते थे। बप्पी दा का नाम याद आते ही गले में खूब सारे गोल्ड नेकलेस पहने इंसान की इमेज सामने आ जाती है। गोल्ड नेकलेस बप्पी दा के स्टाइल स्टेटमेंट का खास हिस्सा थे।
क्या था गोल्ड नेकलेस से कनेक्शनबप्पी दा ने कई इंटरव्यूज में बताया था कि दरअसल, सोने की चेन और नेकलेस उनके लिए काफी लकी है। बप्पी की इन चेन में गणपति और कई देवता के प्रतीक भी बने हुए थे। वह बिना इन जूलरी के किसी भी इवेंट में नहीं जाते थे। बप्पी दा सोने को अपने लिए लकी मानते थे। उनका कहना था कि सोना पहनने के बाद से ही उनके करियर को रफ्तार मिली थी। बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके 754 ग्राम सोना और 4....