अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ कार्यवाही
श्रीगंगानगर। तहसील क्षेत्र सूरतगढ़ में सिटी पुलिस थाना के सामने की दुकानों पर अवैध गैस रिफिल का रसद विभाग ने भंडाफोड किया है। अवैध रिफिल की लगातार रसद विभाग को शिकायत मिल रही थी। जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरूवार को विशेष दल गठित किया गया। इस दल में मुख्यालय के प्रवर्तन अधिकारी सुरेश कुमार व रायसिंहनगर की प्रवर्तन निरीक्षक श्रीमती सरोज बिश्नोई द्वारा संयुक्त रूप से सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना के सामने की दुकानों पर मेन रोड पर अवैध गैस रिफिल कार्य की जांच कर कार्यवाही की गई हैं। दल ने अवैध गैस रिफलिंग के तहत बबलू गैस रिपेयरिंग मोहनलाल पुत्र श्यामलाल द्वारा घरेलू अनुदानित गैस सिलेण्डर, बिजली चलित गैस रिफिल मोटर, बांसुरिया अवैध रिफिलिंग हेतु व श्याम लाईट हाउस श्यामलाल पुत्र किशनलाल द्वारा घरेलू अनुदानित गैस सिलेण्डर, गैस रेगुलेटर, पाईप अवैध रिफिलिंग तथा इलैक्ट्रानिक कांटा गैस वजन के तहत कार्यवाही क...




