व्रत रख सुहागिनों ने मांगा अखंड सुहाग
- उल्लासपूर्वक मनाया गया हरियाली तीज का पर्व
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। क्षेत्र में शनिवार को हरियाली तीज का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। आस्था, उमंग और प्रकृति प्रेम के इस पर्व पर युवतियां बेहद आनंदित नजर आर्इं। सुबह से सुहागिन महिलाएं सजने-संवरने में जुटी रहीं। हाथों पर रची हिना, खनकती रंग-बिरंगी चूड़ियां, माथे पर बिंदिया, हरे रंग के परिधान के साथ सोलह शृंगार कर महिलाओं ने तीज के गीत गाए। अखंड सुहाग एवं पति की दीर्घायु कामना की कामना के लिए व्रत रखा। कुंवारी कन्याओं ने मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए शिव-पार्वती की आराधना की। वहीं, झूलों पर सावन के गीत गाते हुए महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया। हरियाली तीज को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जंक्शन स्थित सरस्वती कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की ओर से हरियाली तीज पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को कॉलेज फार्म में सावन महोत्...









