पुरानी वस्तु का नहीं कोई मुकाबला : विधायक
- खुंजा में जनता क्लिनिक का किया लोकार्पण
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणानुसार शुक्रवार को जंक्शन शहर के वार्ड तीन, नई खुंजा में जनता क्लिनिक का लोकार्पण हुआ। हनुमानगढ़ तहसील में यह दूसरा जनता क्लीनिक खुला है। इससे पहले टाउन शहर में जनता क्लिनिक संचालित है। इसका लोकार्पण विधायक चौधरी विनोद कुमार ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, जिला अहिंसा बोर्ड के सहसंयोजक व पार्षद तरुण विजय, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, पार्षद मोहन लाल बड़सीवाल, गुरदीप सिंह चहल, अब्दुल हाफिज, श्याम सुंदर झंवर, मोहम्मद मुस्ताक जोइया, बीसूका सदस्य मनोज बड़सीवाल, सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर आदि ने शिरकत की। इस जनता क्लिनिक के खुलने से खुंजा क्षेत्र के चार वार्डांे के वाशिंदों को घर के पास ही चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी। हर तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी।...









