इतिहास जानने में मददगार साबित होती हैं बही भाटों को बहियां
सियारा जोधपुर से पधारे ओमप्रकाश रावजी का बहलोलनगर में हुआ सम्मानहनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सियारा जोधपुर से हनुमानगढ़ प्रवास पर पधारे ओमप्रकाश रावजी, महिपाल रावजी का शुक्रवार को आपणो राजस्थान आपणी राजस्थानी के संयोजक हरीश हैरी, सुशील डेलू ने गांव बहलोलनगर में शॉल ओढाकर सम्मान किया। ओमप्रकाश रावजी ने बताया कि वे डेलू जाट जाति के बहीभाट (रावजी) हैं और राजस्थान के कोने-कोने में घूमकर वंशावली तैयार करते हैं। राव जाति अपनी बहियों में जन्म, विवाह, भात, दान आदि शुभ अवसरों को दर्ज करती है और अपने यजमानों के खुशहाल जीवन और वंश बेल आगे बढ़ने की कामना करती है। बहलोलनगर में राजस्थानी के बैनर, पोस्टर देखकर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की विभिन्न जातियां गीत-संगीत और अपनी कला के माध्यम से राजस्थानी भाषा का संरक्षण कर रही हैं परंतु सरकार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है इसलिए राज...









